CLOSE AD

बिजली चोरों के खिलाफ निगम हुआ सख्त 25 से चलेगा अभियान

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur: बिजली निगम बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त हो गया है। बिजली चोरों के विरुद्ध 25 मार्च से ऊर्जा निगम की टीमें अभियान चलाएंगी। अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि इसको लेकर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है। जिन इलाकों में ज्यादा विद्युत चोरी है, वहां पर अभियान चलेगा। बिजली चोरों के खिलाफ निगम तेजी से कार्रवाई करेगा।

क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता

विद्युत निगम के अधिक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान विजिलेंस की टीम का भी सहयोग लिया जाएगा। शहर के दिल्ली राेड बिजली घर से जुड़े बुलंदशहर रोड, पटना मुरादपुर बिजली घर, अतराड़ा व अजराड़ा बिजली घर, बाबूगढ़, रामपुर रोड और मोदीनगर रोड बिजली घर से जुड़े इलाकों में कार्रवाई की जाएगी। इन इलाकों में लगभग 40 प्रतिशत तक की चोरी पूरे वर्ष में होती है।

संलिप्ता मिली तो होगी कार्रवाई

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यदि अभियान के दौरान अवर अभियंता या लाइनमैन की संलिप्ता मिलती है तो फिर इनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अन्य लाइनलोस वाले इलाकों में जांच कर विद्युत चोरों पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News