Khabarwala 24 News New Delhi: bike par pankha भारत में लोग कितने तेजस्वी हैं, इसका अंदाजा तो आपको होगा ही। यहां के लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से ऐसे-ऐसे जुगाड़ कर लेते हैं कि अगर कोई विदेशी उन्हें देखे, तो तुरंत नकल करने में लग जाए, पर कुछ जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाने चाहिए! जैसे ये वाला, जिसकी हम आज बात करने वाले हैं. एक शख्स ने गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़ अपनाया कि आप भी उसके मुरीद हो जाएंगे! उसने अपनी बाइक पर पंखा लगा लिया। ये वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
बाइक को दे दिया एेसा रूप (bike par pankha)
इंस्टाग्राम अकाउंट @dbw_garage पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बाइक को ऐसा रूप दे दिया है, कि उसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. शख्स ने बाइक पर गर्मी से बचने के लिए पंखा लगा दिया है। पर सोचने वाली बात ये है कि बाइक चलने पर तो अपने आप हवा लगती है, तो क्या पंखा वाकई कारगर होगा? अब ये तो तर्कपूर्ण बातें हैं, और आप ये तो जानते होंगे कि सोशल मीडिया पर तर्क काम नहीं करता!
गजब बाइक पर ही लगा दिया पंखा (bike par pankha)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये एक पुरानी डिस्कवर बाइक है। उसमें वेल्डिंग कर के एक लोहे का रॉड लगाया गया है। उसके बीच में पंखा लगा है. ये घर में लगने वाला सीलिंग फैन है। पंखे को बीचों बीच में लगाया गया है। वो चल भी रहा है. एक तार कनेक्ट किया गया है, जो बाइक के पीछे से होते हुए स्विच बोर्ड तक गया नजर आ रहा है। अब सोचने वाली बात ये है कि बाइक खड़ी रहेगी, तब तो पंखा चल सकता है. पर जब बाइक चलेगी, तो वो कैसे स्विच बोर्ड से कनेक्ट होगा?
वीडियो जमकर हो रहा है वायरल (bike par pankha)
इस वीडियो को 32 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- पंखे को उल्टा कर दोगे तो उड़ने लगोगे। वहीं एक ने कहा कि ये आविष्कार भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। एक शख्स ने कहा- भाई अब कूलर लगा लो! वहीं एक ने कहा कि ये कारीगर नहीं, कलाकार है।