Khabarwala 24 News Ghaziabad: Ghaziabad News यूपी के जनपद गाजियाबाद की इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड दो में एक तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर कमरे में लगा एसी बुधवार दोपहर को धमाके के साथ फट गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई हताहत नहीं हुई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला (Ghaziabad News)
जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के शक्ति खंड दो स्थित एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी आनन फानन में तुरंत मौके पर पहुंचे। मकान के दूसरे तल पर कमरे में आग लगी थी। कमरे के अंदर धुआं भरा हुआ था। परिवार के लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और दमकल केंद्र पर हादसे की सूचना दी गई।
बीए सेट पहनकर दमकलकर्मियों ने किया प्रवेश (Ghaziabad News)
आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। बीए सेट पहनकर अंदर गए और खिड़की दरवाजे खोले। आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने आग को घर के अन्य हिस्सों में फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एसी फटने से आग लगी थी। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।