CLOSE AD

Zara Hatke Zara Bachke को Ott पर मिल गई जगह, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Zara Hatke Zara Bachke विक्की कौशल और सारा अली खान की वो सुपरहिट फिल्म याद है? जिसमें दोनों के बीच बेशुमार प्यार के साथ जबरदस्त तकरार भी दिखाई गई। इस फिल्म में प्यार, शादी और तलाक तक का प्रोसेस दिखाया गया है। फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने थिएटर्स में इसका खूब आनंद उठाया। फिल्म तो पिछले साल रिलीज हुई थी और तब से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।

मिल चुकी रिलीज डेट (Zara Hatke Zara Bachke)

अब फाइनली ‘जरा हटके जरा बचके’ को ओटीटी रिलीज डेट मिल चुकी है। साथ ही ये कहां और कब देखना है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। ‘जरा हटके जरा बचके’ एक फैमिली फिल्म है और इसके गाने सुपरहिट हैं।

इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज (Zara Hatke Zara Bachke)

जियो सिनमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को टैग करते हुए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा, ‘सह परिवार शादी की थी, अब सह परिवार तलाक भी होगा। तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना। जरा हटके जरा बचके 17 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी।’

2 जून 2023 को फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ रिलीज हुई थी। पहले इसे दिसंबर 2023 ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन जियो सिनेमा पर इस फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब ये फिल्म 17 मई से जियो सिनेमा के प्रीमियम पर स्ट्रीम करने लगेगी।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Zara Hatke Zara Bachke)

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्माण दिनेश विजन ने Maddock Films में किया। Sacnilk के अनुसार , फिल्म जरा हटके जरा बचके का बजट 35 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाया था। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा सृष्टि गांगुली, शारिब हाशमी, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News