CLOSE AD

India First Hybrid Pitch : वादियों से घिरे धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में देश की पहली हाइब्रिड पिच हुई तैयार, जानें इसके फायदे

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : India First Hybrid Pitch धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे खूबसूरत मैदान है। वादियों से घिरे इस मैदान पर न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि फैंस भी खेल का जमकर लुत्फ उठाते हैं। मगर, पिछले साल हुए वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला की आउटफील्ड की काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब आईपीएल मैचों में आउटफील्ड में कोई कमी नहीं दिख रही। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि धर्मशाला के इस मैदान पर भारत की पहली हाइब्रिड पिच तैयार की गई है, जो एक ऐतिहासिक कारनामा है। भारत में पहली बार हाइब्रिड पिचें तैयार की गई है। नेट प्रैक्टिस एरिया में भी 3 पिचों को हाईब्रिड टैक्निक से तैयार किया गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड सहित कई देशों में भी हाईब्रिड पिचों को तैयार किया जाता है।

क्या बोले IPL अध्यक्ष (India First Hybrid Pitch)

धर्मशाला में भारत की पहली हाईब्रिड पिच को स्थापित किया गया है। इस पिच का अनावरण IPL अध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) SIS के निदेश पॉल टेलर HPCA पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। Arun Dhumal ने कहा कि BCCI हर साल करीब ढाई हजार मैच करवा रही है, मगर हम भी सिर्फ मुख्य विकेट पर ही ध्यान दे पाते हैं, जबकि प्रैक्टिस विकेट आसपास के विकेट पर फोकस नहीं कर पाते। ऐसे में 5% फाइवर का इस्तेमाल करके क्वालिटी ग्रास के साथ हाईब्रिड पिच स्थापित की गई है। इसके पॉजिटिव परिणाम सामने आए हैं। अभी क्रिकेट का प्रेशर बढ़ेगा। वुमेन्स इवेंट भी बढ़ेंगे। उसी दिशा में HPCA ने अपना यह कदम उठाया है।

क्या है हाइब्रिड पिच (India First Hybrid Pitch)

क्रिकेट के खेल को तकनीक ने काफी बदल दिया है लेकिन अभी भी पिचों को तैयार करने के लिए पारंपरिक तरीकों का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन अब हाइब्रिड पिच के आने से इसमें भी बदलाव आएगा। यूनिवर्सल मशीन की मदद से क्रिकेट स्टेडियमों पिचों के अंदर नेचुरल टर्फ के साथ थोड़ी मात्रा में पॉलिमर फाइबर इंजेक्ट करता है। नेचुरल घास के साथ 5% पॉलिमर फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है। मैदान में मुख्य पिच के साथ की पिच के सवेंदनशील एरिया में आर्टिफिशियल ग्रास को लगाया जाता है। इस तरह से तैयार पिच पर समान्य पिचों की ही तरह उछाल रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News