खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर घर से आठ हजार रुपये, चांदी के सिक्के आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड स्थित पुरानी शिवपुरी निवासी नीलम छाबड़ा पिछले 8 दिनों से घर का ताला लगाकर अपनी पुत्री के यहां खुर्जा गई हुई थी । बृहस्पतिवार की सुबह जब वह वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि घर में लगे ताले टूटे पड़े थे और सामान इधर उधर फैला हुआ है। इस देख वह दंग रह गई। मौके पर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि घर में रखे करीब आठ हजार रुपये, चांदी के सिक्के चोर चोरी कर ले गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।