Lok Sabha Election 2024 UP इन सांसदों का पत्ता साफ, 12 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाकी; नौ नए चेहरे मैदान में उतारे

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Lok Sabha Election 2024 यूपी में लोकसभा की 80 सीट जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। रविवार की रात घो षित पार्टी की पांचवीं सूची में विभिन्न राज्यों के 111 उम्मीदवार तय किए गए हैं। यूपी के लिए इस सूची में 13 नाम घोषित किए गए हैं जबकि पहली सूची में 51 नाम घोषित किए थे। भाजपा ने नौ नए चेहरों पर दांव खेला हैं।

सनातन को सर्वोपरि मानने का संदेश दिया (Lok Sabha Election 2024)

बता दें कि इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। मेरठ सीट से रामायण धारावाहिक में भगवान राम के पात्र की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट देकर सनातन को सर्वोपरि मानने का संदेश तो दिया ही है, साथ ही पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी बताने की कोशिश की है कि अनुशासनहीनता करने वालों के लिए कोई रहम नहीं बरता जाएगा।

जातीय समीकरण साधने पर फोकस (Lok Sabha Election 2024)

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए जारी दूसरी सूची में जातीय समीकरण साधने पर फोकस रखा है। इस लिहाज से कई मौजूदा के सांसदों की दावेदारी पर कैंची चलाई गई है। पार्टी की ओर से रविवार को जारी 13 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में नौ नए चेहरे को उतार कर कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं।

किन किन सांसदों के कटे टिकट (Lok Sabha Election 2024)

भाजपा ने जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं, उनमें सबसे वरिष्ठ नेता और बरेली से आठ बार के सासंद रहे संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य, कानपुर नगर सीट सत्यदेव पचौरी, मेरठ सीट से राजेंद्र अग्रवाल, बहराइच (आरक्षित) से अक्षयवर लाल गौड़, हाथरस (आरक्षित) के सांसद राजवीर सिंह दिलेर शामिल हैं।

इन सांसदों पर भरोसा जताया

हालांकि, वीके सिंह ने सूची से पहले ही खुद चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। भाजपा ने इस सूची में सिर्फ दो मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताया है। सुल्तानपुर से मेनका गांधी और अलीगढ़ से सतीश गौतम को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा की 80 सीटों में से 75 सीटें भाजपा ने अपने पास रखी हैं, जबकि पांच सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ रखी है। इनमें बिजनौर और बागपत रालोद और मिर्जापुर एवं रॉबर्टसगंज अपना दल (सोनेलाल) और घोसी सुभासपा को दी गई है। भाजपा ने अब तक अपने कोटे की 75 सीटों में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

किन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी (Lok Sabha Election 2024)

रायबरेली, मछलीशहर, कैसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। इसी तरह वैश्य मतों को साधने के लिए पार्टी ने गाजियाबाद से सांसद और केन्द्रीय जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को वहां से चुनावी रणभूमि में उतारा है। उपेन्द्र रावत को भी उनकी अश्लील वीडियो वायरल होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पहली सूची में उम्मीदवार घोषित किए गए रावत का टिकट काटकर भाजपा ने उनके स्थान उनकी ही बिरादरी की राजरानी रावत को टिकट दिया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-