CLOSE AD

Collectorate:  पहुंचे राजस्व परिषद के अध्यक्ष, करेंगे निरीक्षण

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव मित्तल सोमवार सुबह को Collectorate कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के साथ साथ वह तहसील हापुड़ का भी निरीक्षण करेंगे। अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी देंगे।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल सोमवार सुबह को कलेक्ट्रेट Collectorateपहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट निरीक्षण के बाद तहसील हापुड़ का भी निरीक्षण करेंगे।

Revenue Council Chairman Sanjeev Mittal taking the guard of honor at the Collectorate1
Revenue Council Chairman Sanjeev Mittal taking the guard of honor at the Collectorate1

अफसरों में मची रही अफरा तफरी

राजस्व परिषद के अध्यक्ष का निरीक्षण का कार्यक्रम कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय पर पहुंच गया था। कार्यक्रम को लेकर अफसर तैयारी में जुटे हुए थे। बुकलेट आदि तैयार कराकर अभिलेखों का रखरखाव भी बेहतर कराया गया था। राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल के यहां पहुंचते ही अफसरों में अफरा तफरी मच रही। सभी इसी प्रयास में थे कि सही सलामत निरीक्षण निपट जाए। हालांकि निरीक्षण को लेकर अफसरों में पहले से ही काफी तैयारी कर रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News