CLOSE AD

Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। गरीबों को 15 फरवरी से राशन का वितरण किया जाएगा। 28 फरवरी तक राशन दुकानदारों को इसका वितरण करना होगा। राशन वितरण को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश जारी किया है।
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 15 फरवरी से 28 फरवरी तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर तीन किलोग्राम चावल व दो किलोग्राम गेहूं (कुल 05 किलोग्राम) प्रति युनिट निःशुल्क रूप से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जाएगा। जा

निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा (Hapur)

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन.एफ.एस.ए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को, 1 जनवरी 2024 से, 05 वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने विषयक निर्णय के क्रम में माह फरवरी 2024 में आंवटित खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है।

28 फरवरी तक होगा राशन का वितरण (Hapur)

उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वस्तुओं के वितरण की प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 28 फरवरी होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।

आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें (Hapur)

जिला पूर्ति अधिकारी ने उचित दर विकेताओं को निर्देशित किया है कि 6 या 6 से अधिक यूनिट वाले राशनकार्ड व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले उन व्यक्तियों के जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में आया है, उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें तथा उचित दर दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की विधि एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ऐप के बारकोड़ को चस्पा करवाकर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश

add
add

Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश Hapur जनपद में 15 फरवरी से होगा राशन वितरण, डीएसओ ने जारी किए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News