CLOSE AD

AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:(साहिल अंसारी) AKP College आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया

नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी हुई आयोजित (AKP College)

प्रथम सत्र में संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. साधना तोमर द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पण के साथ किया गया। छात्रा मनु शर्मा ने बहुत ही मधुर आवाज में’ वर दे वीणावादिनी मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। दीपा ,तनीषा ,हिमांशी स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का मुख्य विषय नारी सशक्तिकरण पर आधारित रहा। पारुल ने’ तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है’ कविता के माध्यम से नारियों को मेहनत करने व पूरी ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

नारी का योगदान के बारे में बताया (AKP College)

श्रुति मिस्रा ने समाज में नारी के महान योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये कि किस प्रकार नारी परिवार और समाज में अपनी अहम भूमिका निभाती है । किरण, मनीषा , स्वाती, निशा, सोनी, रिया व बबली ने ‘ बेटी है परिवार की खुशीयों का आधार ‘ विषय पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर सभी को संदेश दिया की बेटी के जन्म पर हमे खुशियां मनानी चाहिए। स्वाति ने नारी के योद्धा स्वरूप पर एक कविता प्रस्तुत की दीप्ति, श्रुति ,मेघा मानसी, खुशबू सोनिया सैफी व पारुल ने आरंभ है प्रचंड गीत पर ऊर्जा से परिपूर्ण एक सामूहिक योगा प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

स्वच्छता अभियान चलाया (AKP College)

द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं ने औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों का एक बगीचा तैयार किया। जिसमें गिलोय तुलसी एलोवेरा अश्वगंधा, सदाबहार ,सुदर्शन , गुड़हल ,करी पत्ता जैसे उपयोगी पौधे लगाए। छात्राओं ने पौधारोपण के पश्चात साफ-सफाई करके स्वच्छता अभियान चलाया तथा जगह-जगह फैले कूड़े करकट का निस्तारण किया।

जीवन की चुनौतियों से लड़ने का दिया संदेश (AKP College)

प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्राओं को एक सशक्त व सफल व्यक्तित्व के रूप में विकसित होने के लिए किरण बेदी, कल्पना चावला, पद्मावती बंदोपाध्याय, सुचेता कृपलानी आदि सशक्त महिलाओं का उदाहरण देकर उन्हें प्रेरणा दी तथा जीवन में मेहनत करने व शिक्षा को अपना शस्त्र बनाकर जीवन की चुनौतियों से लड़ने का संदेश दिया।

औषधीय पौधों के गुणों की जानकारी दी (AKP College)

प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को औषधीय पौधों के गुणों के बारे में जानकारी दी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को सफल एक दिवसीय शिविर के आयोजन की बधाई दी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने संगोष्ठी का संचालन करते हुए छात्राओं को शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनने व समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया कि वह अपने घरों में तथा आसपास औषधीय पौधे लगाए व लोगों को उनके उपयोग के विषय में भी बताएं राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।

AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर

add
add

AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर AKP College एकेपी कालेज में आयोजित हुआ एक दिवसीय विशेष शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News