Khabarwala 24 News New Delhi: Akshay Kumar बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन से दर्शकों का दिल जीता हैं। खिलाड़ी कुमार ने अपने अब तक के करियर में कईं तरह के किरदार निभाए हैं। एक्शन से लेकर कॉमेडी और सोशल ड्रामा तक अक्षय ने हर रोल में तारीफ खूब बटोरी है। वहीं अब उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया है।
गाना ‘शंभू’ हुआ रिलीज (Akshay Kumar )
अक्षय कुमार ने हाल ही में रिलीज हुए शंभू म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज दी है। ये गाना भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति गीत है। इस सॉन्ग अक्षय महादेव के रूप में तांडव करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इस म्यूजिक वीडियो में अक्षय कुमार को देखकर ओएमजी 2 फिल्म की याद आ जाएगी। फिल्म में खिलाड़ी कुमार ने शिव दूत की भूमिका निभाई थी।
किन सिंगर्स ने भी दी आवाज (Akshay Kumar )
शंभू गाने को अक्षय कुमार के साथ-साथ सिंगर सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोस ने भी गाया है। यह पहली बार जब अक्षय ने किसी गाने में अपनी आवाज दी है। गाने के लिरिक्स अभिनव शेखर ने लिखा है और गणेश आचार्य ने इसे कोरियोग्राफ किया है। इस गाने को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
OMG 2 में शिव का निभाया था रोल
2023 की फिल्म ओएमजी 2 में भगवान शिव के किरदार में नजर आए अक्षय ने कहा, शंभू मेरे दिल में एक गहरी जगह से आता है, जो केवल जय श्री महाकाल के नाम से धड़कता है। मैं लंबे समय से शिव भक्त रहा हूं लेकिन हाल ही में उनके साथ मेरा संबंध और उनके प्रति भक्ति और भी गहरी हो गई है।