खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेंद्र चौधरी का मंगलवार की रात को बुलंदशहर से लखनऊ जाते समय रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया ।
प्रदेशाध्यक्ष ने निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। स्वागत करने वालों में विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि, प्रफुल्ल सारस्वत, क्षेत्रीय महामंत्री डॉक्टर विकास अग्रवाल, विनोद गुप्ता, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, श्यामेंद्र त्यागी, प्रमोद जिंदल, राज सुंदर तेवतिया, बसंत त्यागी, डॉ रमेश अरोड़ा, योगेंद्र पंडित , प्रवीण शर्मा, सौदान सिंह, गौरव रुड़कीवाल, अमित चौधरी, अमित शिवाल, सुयश वशिष्ठ आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।