खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के किठोर-सरावनी मार्ग पर पुलिस की बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक शातिर लुटेरा घायल हो गया। लुटेरे से एक तमंचा, दो कारतूस और दो खोखा बरामद हुआ है। घायल बदमाश को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि सोमवार देर रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार शातिर लुटेरा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में किठौर मार्ग से बाबूगढ़ की ओर आ रहा है। सूचना पर टीम ने किठौर-सरावनी मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोकने का इशारा किया। इस पर उसने होकर फरार होने का प्रयास किया।
पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग
बताया गया कि पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के अशीलपुर का रहने वाला शुऐब उर्फ सोहेल उर्फ सैम है। घायल बदमाश पर मेरठ, हाथरस, बिजनौर, सिकंदराबाद समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के थानों में करीब 16 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।