Job Fraud khabarwala 24 News Simbhawali (Hapur): सिंभावली पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Job Fraud)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फर बांगड़पुर के रहने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया कि सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले चार लोगों ने नौकरी लगवाने के नाम पर 40 लाख रुपये ले लिए। मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के फर्जी लेटर दे दिए। गजेंद्र, मोनू, राहुल, आदेश, विपिन, संजीव, जयकुमार ने नौकरी के लिए रुपये दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर वापस मांगे, तो आरोपियों ने जल्द रुपये वापस देने का आश्वासन दिया। लेकिन डेढ़ साल तक भी रुपये नहीं लौटाए। पीड़ित रुपये मांगने घर गया, तो उसे बंधक बनाकर गाली- गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्या बोले थाना प्रभारी (Job Fraud)
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सुकलमपुरा माजरा अनूपपुर डिबाई निवासी सचिन, पूजा, मदन और ओमप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरोपित सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।
















