Hapur Khabarwala 24 News Gurhmukteshwar (Hapur)(अमज़द खान): तहसील क्षेत्र के गांव बक्सर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीबों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले पात्र लोगों के लिए घरेलू गैस के फ्री कनेक्शन आवेदन के लिए शिविर लगाया गया।
जिसमें नए राशन कार्ड धारक और पत्र ग्रहस्ती मुखिया महिलाओं के नाम पर कनेक्शन नहीं है । उनको फ्री गैस कनेक्शन दिया जाना है। गैस एजेंसी संचालक आशुतोष त्यागी ने बताया कि केंद्र सरकार की उज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन की प्रक्रिया की जा रही है।जिसमें नया गैस कनेक्शन लेने के लिए पत्र आवेदक का राशन कार्ड,आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण,मोबाइल नंबर और फोटो की आवश्यकता है।
ग्राम प्रधान शाहरुख खान ने बताया कि शिविर में करीब 43 पात्र महिलाओं द्वारा गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है जिससे जरूरतमंद परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल सकेगा।