Bulandshahar News Khabarwala 24 News Bulandshahar: यूपी के जनपद बुलंदशहर में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में बैंक स्टाफ को बंधक बना लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस की टीमें जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है। यह वारदात बुलंदशहर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस बाइक सवार तीन बदमाश बैंक में घुसे और स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बेखौफ लुटेरों ने बैंक में आधा घंटे तक रहे। आराम के साथ बैंक लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।