Crime News Khabarwala24News Hapur:कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को चुनाव को लेकर तीन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पर ब्लैड से हमला कर मोबाइल फोन तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवीकरीम निवासी गौरव ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 14 जून को चुनाव को लेकर अभिषेक वर्मा और उसके साथ दो लड़के थे । जिन्होने गौरव के साथ मारपीट ब्लैड से व कडे से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी तथा मोबाईल भी तोड़ दिया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।