नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (khabarwala24)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 13 से 17 अक्टूबर तक अखिल भारतीय सीपीआर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों में केवल कंप्रेशन-ओनली कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के प्रति समझ और व्यावहारिक कौशल को बढ़ाना था, ताकि हृदयाघात जैसी चिकित्सा आपात स्थितियों में समय पर हस्तक्षेप कर जीवन बचाया जा सके।
मंत्रालय के मुताबिक, सीपीआर की सिद्ध जीवन-रक्षक क्षमता के बावजूद भारत में बाईस्टैंडर सीपीआर की दरें अभी भी वैश्विक मानकों से कम हैं। इस अंतर को कम करने के लिए सप्ताह भर चले इस अभियान के तहत व्यापक प्रशिक्षण, जनजागरूकता और व्यवहारिक तैयारी को बढ़ावा दिया गया।
अभियान का उद्देश्य सीपीआर के महत्व पर जनजागरूकता बढ़ाना, विभिन्न हितधारकों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन आयोजित करना, युवाओं को स्वयंसेवा के लिए प्रोत्साहित करना और डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिये अधिकतम नागरिकों तक पहुंच सुनिश्चित करना था।
इस पहल में केंद्र और राज्य स्तर पर कई मंत्रालयों, विभागों और संगठनों ने भागीदारी की। गृह, रक्षा, श्रम व रोजगार, युवा मामले, खेल, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य अनुसंधान तथा एनडीएमए जैसे मंत्रालयों ने समाज के विभिन्न वर्गों तक कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाई। वहीं, एम्स, डॉ. आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान और पेशेवर निकायों ने प्रशिक्षण व जागरूकता सत्रों का आयोजन किया।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों के तहत पूरे सप्ताह देशभर में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी देखी गई। उद्घाटन लाइव प्रतिज्ञा और सीपीआर प्रदर्शन कार्यक्रम में 14,701 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जबकि माईगॅव प्लेटफॉर्म के माध्यम से 79,870 नागरिकों ने डिजिटल प्रतिज्ञा लेकर सीपीआर जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
एम्स, आरएमएल, सफदरजंग और एसजीटी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित ‘सीपीआर तकनीक और दर्शकों की भूमिका’ विषयक पैनल चर्चा में 10,129 प्रतिभागी जुड़े। देशभर में आयोजित प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से 6,06,374 नागरिकों को भौतिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। निर्माण भवन में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों सहित 264 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के 70 अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। डिजिटल प्लेटफार्मों पर आयोजित सीपीआर क्विज में 36,040 प्रतिभागियों ने भाग लिया और ‘वालंटियर फॉर भारत’ पहल के तहत 368 युवाओं ने सीपीआर जागरूकता के प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाई।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक पहुंच बनाई। माईभारत और माईगॅव प्लेटफार्मों के जरिये डिजिटल सहभागिता को बढ़ावा दिया गया। मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर सीपीआर का शैक्षिक वीडियो जारी किया गया, जबकि दूरदर्शन पर ‘टोटल हेल्थ – मेडिकल इमरजेंसी’ शीर्षक से विशेष कार्यक्रम प्रसारित हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सीपीआर जागरूकता सप्ताह के दौरान देशभर में 7.47 लाख से अधिक नागरिकों को जोड़ा गया और 6.06 लाख से अधिक प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।