नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (khabarwala24)। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के परिवार के पास गुरु गोबिंद सिंह जी एवं माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब हैं, जिनकी सेवा संभाल उनका परिवार पिछले तीन सौ साल से करता आ रहा है और अब परिवार ने उन्हें गुरु साहिब के जन्म स्थान तख्त श्री पटना साहिब में संगत के दर्शन हेतु अर्पित करने का निर्णय लिया।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली से पटना साहिब जोड़ा साहिब को चरण सुहावा, गुरु चरण यात्रा के रूप में ले जाया जाएगा ताकि रास्ते में संगत गुरु साहिब के जोड़ा साहिब के दर्शन कर सकेगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप और पांच प्यारे साहिब भी रहेंगे।
22 अक्टूबर रात को गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में विशेष कीर्तन समागम होगा, जिसमें संगत के दर्शन हेतु जोड़ा साहिब रखे जाएंगे। अगले दिन चरण सुहावा यात्रा गुरुद्वारा मोती बाग से शुरू होकर रात को फरीदाबाद पहुंचेगी, 24 तारीख को फरीदाबाद से चलकर आगरा, 25 को आगरा से चलकर बरेली, 26 को बरेली से महंगापुर, 27 को महंगापुर से लखनऊ, 28 को लखनऊ से कानपुर, 29 को कानपुर से प्रयागराज, 30 को प्रयागराज से बनारस होते हुए सासाराम, 31 को सासाराम से गुरुद्वारा गुरु का बाग पटना साहिब पहुंचेगी और 1 नवंबर को सुबह गुरू का बाग से चलकर तख्त पटना साहिब पहुंचकर समाप्त होगी।
इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी प्रधान हरमीत सिंह कालका, महासचिव जगदीप सिंह काहलो, तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, हरपाल सिंह जोहल, इंप्रीत सिंह बक्शी, यात्रा के कॉर्डिनेटर जसबीर सिंह धाम, आगरा से कंवलदीप सिंह, महंत डेरा कार सेवा, बरेली से मलक सिंह कालरा, कानपुर से हरजीत सिंह कालरा, प्रयागराज से हरजिंदर सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के पूर्व वाइस चेयरमैन गुरविंदर सिंह विक्की छाबड़ा, दिल्ली कमेटी सदस्य गुरप्रीत सिंह जस्सा, गुरप्रीत सिंह खन्ना, पूर्व सदस्य ओंकार सिंह राज सहित अनेक गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहीं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।