Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur)में आयकर विभाग (IT) की छापेमारी मीट व्यापारी के आवास समेत चार स्थानों पर तीसरे दिन (बुधवार) भी जोरों पर रही। दिल्ली से आई विशेष टीम ने मीट कारोबारी हाजी यासीन के करीबियों के ठिकानों पर शिकंजा कस दिया है। बुलंदशहर जिले के गुलावठी और स्याना क्षेत्रों में दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है, जबकि शहर के सामिया गार्डन में एक व्यक्ति के आवास पर भी कार्रवाई हुई। यह अभियान हापुड़, गाजियाबाद और संभल में चल रहे बड़े पैमाने की जांचों का हिस्सा बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सोमवार सुबह शुरू हुई IT विभाग की कार्रवाई अब तीसरे दिन प्रवेश कर चुकी है। प्रारंभिक चरण में ईदगाह रोड स्थित मीट कारोबारी हाजी यासीन कुरैशी के घर और फैक्टरी (गाजियाबाद में स्थित), आवास विकास कॉलोनी के दाना व्यापारी असलम कुरैशी, श्रीनगर के टैक्स अधिवक्ता नितिन गर्ग तथा कृष्णानगर के गौरव के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए थे। बुधवार को फोकस मीट कारोबारी के नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया।
कई अनियमितताओं पर केंद्रित है जांच (Hapur)
सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग (IT) अधिकारियों ने बताया कि जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच चल रही है। जांच की अवधि के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन यह मीट एक्सपोर्ट से जुड़े टैक्स चोरी आदि अनियमितताओं पर केंद्रित है। वहीं आयकर विभाग की जांच को लेकर इस कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा तफरी मची हुई है। वह यहीं जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिरी जांच में क्या क्या हो रहा है। वहीं आयकर विभाग की टीम इस संबंध में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।