Khabarwala 24 News Hapur: Hapur दीपावली के त्योहार को देखते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस के सहयोग से अमरोहा से दिल्ली ले जाए जा रहे लगभग 15 क्विंटल मिलावटी पनीर को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पनीर बदबूदार और मिलावटी पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 4.2 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर में स्वास्थ्य जोखिमों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है, जहां हाल ही में मिलावटी पनीर के कई मामले सामने आ चुके हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जिला मजिस्ट्रेट के सख्त निर्देशों पर FSDA की टीम ने छिजारसी टोल प्लाजा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक टाटा 407 वाहन को रोका गया, जो गजरौला (अमरोहा) की न्यूरोन डेयरी के मालिक रफीक अहमद के नाम से पनीर लादकर दिल्ली की ओर जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर 15 क्विंटल (लगभग 1500 किलोग्राम) पनीर बरामद हुआ।
जांच में पनीर बदबूदार और संदिग्ध मिलावटी पाया (Hapur)
टीम ने पनीर का प्रथम दृष्टया परीक्षण किया, जिसमें यह बदबूदार और संदिग्ध मिलावटी पाया गया। तत्काल दो नमूने लिए गए, जिन्हें लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। स्वास्थ्य के लिए घातक होने के कारण, छिजारसी पुलिस चौकी के पीछे जेसीबी मशीन की मदद से एक गड्ढा खोदकर पूरे पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ FSSAI एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
टीम में यह रहे मौजूद (Hapur)
यह कार्रवाई सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा (द्वितीय) सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमेद्र सिंह, आरपी सिंह, प्रियंक श्रीवास्तव और आरपी गुप्ता शामिल रहे। FSDA ने बताया कि दीपावली से पहले मिठाई, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों में मिलावट रोकने के लिए पूरे जिले में 24×7 चेकिंग चल रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।