Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur)जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने अभूतपूर्व कार्रवाई की, जिससे पूरे अपराध जगत में हड़कंप मच गया। एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह के सख्त निर्देश पर रविवार को शुरू हुए “ऑपरेशन ट्रैक साइबर” में 24 घंटे के अंदर पिछले 10 वर्षों के 182 साइबर अपराधियों का सत्यापन पूरा कर लिया गया। यह हापुड़ पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी सत्यापन कार्रवाई है, जिसमें कुल 535 अपराधियों की जांच हुई। ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग स्कैम और ई-वॉलेट ठगी जैसे मामलों में लिप्त इन ठगों की जानकारी अपडेट कर दी गई है।
ऑपरेशन का पूरा ब्योरा (Hapur)
- एसपी के निर्देशन में शुरू: रविवार सुबह से रातभर चली इस कार्रवाई में जिले के सभी थानों की टीमें फील्ड पर उतरीं। पुरानी फाइलों, रिकॉर्ड और मुखबिरों की मदद से साइबर ठगों की पहचान की गई।
- सत्यापन के आंकड़े: 182 साइबर अपराधियों में से 166 जिले में मौजूद पाए गए, 4 फरार हैं, 11 जेल में बंद हैं, और 1 की मौत हो चुकी है। कुल 535 अपराधियों का सत्यापन हुआ, जिसमें घर-घर दबिशें, पड़ोसियों से तस्दीक और केस रजिस्टर मिलान शामिल था।
-
थाना-वार ब्रेकअप (Hapur)
थाना क्षेत्र |
सत्यापित अपराधी |
नगर कोतवाली | 28 |
हापुड़ देहात | 12 |
बाबूगढ़ | 11 |
पिलखुवा | 28 |
धौलाना | 17 |
कपूरपुर | 0 |
हाफिजपुर | 6 |
गढ़मुक्तेश्वर | 7 |
सिम्भावली | 38 |
साइबर थाना | 16 |
कुल | 182 |
अपराधियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति (Hapur)
“हापुड़ पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। पिछले वर्षों के सभी साइबर केसों के आरोपी अपराधियों की निगरानी और सत्यापन इसी अभियान का हिस्सा है। हमारा लक्ष्य है कि कोई ठग दोबारा अपराध न कर सके। भविष्य में ऐसे ऑपरेशनों को और तेज किया जाएगा। हापुड़ पुलिस किसी साइबर अपराधी को बख्शेगी नहीं। कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसपी
अपराध जगत में खलबली (Hapur)
ऑपरेशन की सफलता से पुराने फ्रॉड जैसे बैंकिंग ठगी, फेक कॉलिंग और ऑनलाइन स्कैम करने वाले अपराधियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने साइबर सेल को निर्देश दिए हैं कि इन ठगों की संपत्ति, बैंक खाते और सोशल मीडिया एक्टिविटी पर सतत नजर रखी जाए। इससे जिले में साइबर क्राइम पर लगाम लगने की उम्मीद है।
जनता के लिए एसपी की अपील (Hapur)
एसपी ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी। “संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन ऑफर से बचें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं। जागरूकता ही सुरक्षा है।”

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।