खबरwala 24 न्यूज पिलखुवा: सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से महिला और उसके तीन अन्य साथियों ने 3.17 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर कालोनी की रहने वाले रिंकू सैनी ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक वैद्य के यहां उसकी मुलाकात थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में रहने वाली नौशायबा बेगम से हुई थी।
उसने पीड़ित को बताया कि वह एक एनजीओ चलाती है। वह पीड़ित की सरकारी नौकरी लगवा सकती है। महिला के झांसे में आकर पीड़ित नौकरी लगवाने की बात को लेकर तैयार हो गया। नौकरी लगवाने की ऐवज में महिला से पीड़ित से तीन लाख रुपयों की मांग की। इसके बाद महिला की मुलाकात कई अन्य लोगों से कराई।
पीड़ित ने कई बार में महिला को आनलाइन बैकिंग के माध्यम से 3.17 हजार रुपये महिला और उसके साथियों को दे दिए। काफी दिनों तक नौकरी न लगने पर पीड़ित ने महिला और अन्य आरोपितों से रुपये लौटाने के लिए कहा। आरोपित बहाने बनाकर पीड़िता को टरकाने लगे।एसपी के निर्देश पर पुलिस ने नौशायबा बेगम, बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा के रहने वाले अभिषेक, लखनऊ के रहने वाले संजय और श्याम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।