मुंबई, 5 अक्टूबर (khabarwala24)। शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने बंगाल सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी लगातार बंगाल में जीत रही, जिससे भाजपा परेशान है।
आनंद दुबे ने khabarwala24 से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी पिछले 15-20 वर्षों से लगातार जीत रही है, जिससे साबित होता है कि वहां विकास कार्य हो रहे हैं। कोलकाता को सबसे सुरक्षित शहर माना जाना भाजपा को परेशान करता है, क्योंकि वह लंबे समय से वहां पैर जमाने की कोशिश कर रही है।
आनंद दुबे ने कहा कि बंगाल की जनता ने टीएमसी और ममता दीदी पर भरोसा किया है, जिन्होंने साहसपूर्वक लोगों की आवाज उठाई और स्थानीयों के लिए खड़ी रहीं। गैर-भाजपाई सरकारों को सम्मान या पुरस्कार मिलना भाजपा को मंजूर नहीं होता, यही उनकी बेचैनी का कारण है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलंबिया में एक संवाद के दौरान भाजपा और आरएसएस पर तीखी टिप्पणी की, इस पर आनंद दुबे ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को बता रहे हैं कि देश में तानाशाही और अहंकार बढ़ रहा है, जिससे लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इन प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। आरएसएस एक सामाजिक संगठन है, जिस पर राहुल ने कुछ नहीं कहा, बल्कि बीजेपी और मोहन भागवत उस पर चर्चा कर रहे हैं। राहुल गांधी देश में सुशासन, बेरोजगारी का अंत, रुपए की मजबूती और विदेशी हस्तक्षेप से मुक्त भारत की बात कर रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार का चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी है कि वह पक्ष और विपक्ष को समान दृष्टि से देखे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली की तरह काम करता है, जो लोकतंत्र के लिए दुखद है। दुबे ने कहा कि इस बार बिहार के चुनाव में लोकतंत्र और तानाशाही के बीच संघर्ष है। एक ओर अहंकारी लोग हैं, वहीं दूसरी ओर जनता की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझती है और धन या प्रलोभन से प्रभावित नहीं होगी।
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं। दुबे ने कहा कि राजनीति में आने वाले नेताओं को यह अधिकार होता है कि वे किसके साथ गठबंधन करें या नहीं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की चर्चा हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में पार्टियां स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कुछ मतभेद समय-समय पर सामने आते रहते हैं, जैसा दिल्ली, पंजाब और गुजरात में देखा गया। दुबे ने कहा कि इसे बड़े मुद्दे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि जब राष्ट्रीय चुनाव आएंगे तो इंडिया गठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा। राज्यों में उद्देश्य भाजपा को सत्ता से हटाना है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।