CLOSE AD

नोएडा में महिला सुरक्षा को मिला नया सशक्त आधार, दो नए पिंक बूथों का शुभारंभ

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

नोएडा, 1 अक्टूबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता को सशक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-5.0” अभियान के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

जिले में महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो नवनिर्मित पुलिस पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र के सरस्वती इंक्लेव में तथा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र के लखनावली में किया गया।

पिंक बूथों का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित वातावरण में तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करना है। इन बूथों की विशेषता यह है कि यहां केवल महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी, जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी समस्या बताने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस न हो। ये बूथ विशेषकर ऐसे स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में कामकाजी महिलाएं रोजाना आवाजाही करती हैं।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों को बैग एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इसी दौरान संबोधन में यह भी कहा गया कि गौतमबुद्धनगर में बाहर से आकर नौकरी करने वाली महिलाओं की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में किसी भी प्रकार के अपराध को चुपचाप सहन करने के बजाय महिलाएं खुलकर सामने आएं और जरूरत पड़ने पर इन पिंक बूथों अथवा 1090 व 112 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं का उपयोग करें।

“मिशन शक्ति-5.0” के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मी प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों, सोसाइटी, स्कूल, कॉलेज, कंपनियों, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड आदि पर जाकर महिलाओं को आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे शुभ मंगल योजना, वन स्टॉप सेंटर-181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एडीसीपी, एसीपी बी.एस. वीर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन पिंक बूथों के शुभारंभ के साथ ही गौतमबुद्धनगर में महिला सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

–khabarwala24

पीकेटी/डीएससी

Source : IANS

डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-