Khabarwala24 Navratri 2025: देश भर में इस समय नवरात्रि 2025 की धूम मची हुई है। जगह-जगह माता रानी के भव्य पंडाल सजे हैं और हर तरफ भक्ति का माहौल है। आज नवरात्रि का आठवां दिन है, और लोग पूजा-पाठ और कन्या भोज की तैयारियों में जुटे हैं। अष्टमी और नवमी के मौके पर घर-घर में कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परंपरागत रूप से पूड़ी, आलू की सब्जी, खीर, हलवा और फल के साथ-साथ बच्चों को पैसे भी दिए जाते हैं।
लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया है। इस बच्ची ने कन्या भोज का मेन्यू ही बदल डाला है, और इसका वीडियो 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
क्यूट बच्ची का कन्या भोज वीडियो (Cute Girl Kanya Bhoj Viral Video)
इस वायरल वीडियो में एक नन्ही सी बच्ची कन्या भोज का नया मेन्यू बता रही है। यह क्यूट सी परी बड़े ही प्यार से अपने मनपसंद खाने की लिस्ट दे रही है। वीडियो में बच्ची कहती है, “इस नवरात्रि सभी मम्मी ध्यान से सुनें, कन्या भोज का मेन्यू चेंज हो गया है। पूड़ी की जगह पिज्जा देना, हलवे की जगह केक देना, खीर की जगह पास्ता देना, और मीठे में चॉकलेट देना। इस बार पैसे नहीं देना भैया, टेडी बेयर देना, क्योंकि पैसे तो मम्मी रख लेती हैं। सीताराम!” इस बच्ची की मासूमियत और मजेदार बातों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
लोगों के मजेदार रिएक्शन (Funny Reactions on Kanya Bhoj Video)
इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसपर ढेर सारे मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही बेटा, चेंज तो बनता है!” दूसरे ने कहा, “इतने प्यार से बोल रही है, अब तो मेन्यू चेंज करना ही पड़ेगा।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कितनी क्यूट है यार!” एक और यूजर ने मजाक में कहा, “ठीक है देवी जी, जैसा आप कहेंगी, वैसा ही करेंगे, लेकिन आपको मेरे घर कन्या भोज में आना होगा।”
वहीं, एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “बिटिया, माता रानी को तो पूड़ी-हलवा और छोले ही पसंद हैं, वो पिज्जा-चॉकलेट नहीं खातीं!” एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “यह मुद्दा तो संसद में उठना चाहिए, बहुत गंभीर विषय है!” इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है।
नवरात्रि में कन्या भोज की परंपरा (Kanya Bhoj Tradition in Navratri)
नवरात्रि में कन्या भोज का विशेष महत्व है। मान्यता है कि कन्या भोज के जरिए माता रानी की पूजा की जाती है, क्योंकि छोटी बच्चियों को माता का स्वरूप माना जाता है। इस दौरान लोग कन्याओं को भोजन करवाते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। लेकिन इस बच्ची के वीडियो ने इस परंपरा में एक नया और मजेदार मोड़ ला दिया है। इस वीडियो को देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि बच्ची की मासूमियत की तारीफ भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video on Social Media)
सोशल मीडिया पर नवरात्रि के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो भक्ति और मजेदार पलों को दिखाते हैं। लेकिन इस बच्ची का वीडियो अपनी क्यूटनेस और अनोखे अंदाज की वजह से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसा रहा है, बल्कि कन्या भोज के लिए एक नया और मजेदार मेन्यू भी सुझा रहा है। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा, तो जरूर देखें और इस नन्ही परी की क्यूटनेस का आनंद लें।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।