Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur)के पिलखुवा में उत्तर प्रदेश में कबड्डी के उभरते सितारों ने मैदान में कमाल कर दिखाया। भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ के तत्वावधान में सब-जूनियर स्टेट चैंपियनशिप आरकेजी इंटरनेशनल स्कूल, परतापुर रोड, पिलखुवा में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।
आरकेजी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्पॉन्सर्ड इस टूर्नामेंट में बालक और बालिका दोनों वर्गों में उत्तर प्रदेश के 8 मंडलों और 20 जिलों की 100 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महासंघ के महासचिव ए. उशी रेड्डी के मार्गदर्शन में आयोजित यह चैंपियनशिप युवाओं में खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने वाली साबित हुई।
शानदार उद्घाटन समारोह: दिग्गजों ने दी मौजूदगी (Hapur)
प्रतियोगिता का शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ हुआ। आरकेजी इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला उप-जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरुणा सिरोही, जनरल मैनेजर अमित राणा, प्रधानाचार्या रेखा शर्मा, उत्तर प्रदेश कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष महंत योगी पुष्पनाथ जी, प्रेसिडेंट ठाकुर मोहित सोम, हापुड़ संगठन के अध्यक्ष अवधेश तोमर, सचिव शैलेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार, लेफ्टिनेंट (डॉ.) मानवेंद्र सिंह बघेल, संजय सिद्धू, जीत सिंह, लोकेश, मास्टर सुरजीत सिंह और मीनाक्षी जैसे सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का श्रीगणेश किया। इस मौके पर खिलाड़ियों और कोचों ने कबड्डी के नियमों और महत्व पर चर्चा की, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक रही।

रिजल्ट्स में धमाल: गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर ने लहराया परचम (Hapur)
तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों के बाद रिजल्ट्स घोषित हो गए।
- बालक वर्ग: प्रथम स्थान – गाजियाबाद (चैंपियन ट्रॉफी और नकद पुरस्कार), द्वितीय स्थान – आरकेजी हापुड़, तृतीय स्थान – कन्नौज। गाजियाबाद की टीम ने फाइनल में शानदार रेड और टैकल से सबको चौंका दिया।
- बालिका वर्ग: प्रथम स्थान – मुजफ्फरनगर (ट्रॉफी और सम्मान), द्वितीय स्थान – अलीगढ़, तृतीय स्थान – कन्नौज। मुजफ्फरनगर की लड़कियों ने अपनी तेज रफ्तार और स्ट्रैटेजी से दर्शकों का दिल जीत लिया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां, मेडल्स और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जो उनके भविष्य के करियर में सहायक साबित होंगे।
सफल आयोजन पर धन्यवाद: सहयोगियों का आभार (Hapur)
जिला कबड्डी फेडरेशन के सचिव शैलेंद्र सिंह ने आरकेजी इंटरनेशनल स्कूल के पूरे स्टाफ, सभी कोचों, जिला इकाइयों के सचिवों और ऑफिशियल्स को अथक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “यह चैंपियनशिप सबके सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देकर हम युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” यह आयोजन न केवल खेल उत्साह जगाने वाला था, बल्कि ग्रामीण और शहरी युवाओं को एक मंच पर लाने वाला भी।
यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश में कबड्डी के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली साबित हुई, जहां हाल ही में 71वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी यूपी की टीमें चमकी थीं।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।