CLOSE AD

Ganga गंगा का न हो कटान, लोगों ने गंगा का पूजन कर किया प्रसाद वितरित

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Ganga : Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur): गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर से गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों की दिल की धडकनों को तेज कर दिया गया है। गंगा के जलस्तर को बढ़ता देख आस पास के ग्रामीणों ने गंगा किनारे पूजन किया। उन्होंने गंगा मां से पूजन के माध्यम से गांव की ओर कटान न करने की विन्नती की है।

बढ़ने लगा जलस्तर

ज्ञात रहे कि वर्षा के दौरान पहाड़ों से छोड़े जाने वाले गंगा के जलस्तर का असर गढ़ खादर क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद मुख्य रूप से चक लठीरा, नयागांव इनायतपुर, अब्दुल्लापुर, कोथला खादर, रामपुर न्यामतपुर, आलमगीरपुर, मोहम्मदपुर शाकरपुर, लठीरा, कृष्णावाली मंढैया, नयाबांस, बख्तावरपुर सर्वाधिक प्रभावित होते हैं, जिनमें रहने वाले हजारों परिवारों को अपने पशु और अनाज समेत भारी भरकम सामान के साथ गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना मजबूरी हो जाती है। इस बार भी गंगा का जलस्तर बारिश से बढ़ने लगा। जिसके कारण गंगा ने कटान भी शुरू कर दिया है।

पाठ कर की अरदास

गंगा के तेजी से हो रहे कटान को लेकर सोमवार को पंजाब से आए ज्ञानी वरियम सिंह तीन दिवस का पाठ करते हुए कर अरदास की।उसके बाद सरदार जीवन सिंह, सरदार कावल सिंह, बलप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, तिरथ सिंह, ओमपाल सिंह, अनोक सिंह, सुखविंद्र सिंह, संतोष सिंह, रणजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, गुरलाल सिंह आदि ने गंगा किनारे पहुंच कर गंगा का पूजन किया। यहां उन्होंने पूजन के दौरान मां गंगे से गांव की ओर कटान न करने की प्रार्थना की। पूजन के बाद लोगों ने गंगा किनारे प्रसाद का वितरण किया। जबकि सुबह से लेकर शाम तक लंगर का आयोजन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-