Khabarwala24 News Viral Video: भारत में सुपरहीरो की बात करें तो हिंदू पौराणिक कथाओं में कई योद्धाओं को सुपरहीरो की तरह देखा जाता है। लेकिन अगर आधुनिक समय की बात करें, तो पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी कई सुपरहीरो गढ़े गए हैं। इनमें से एक है शक्तिमान, जिसका टीवी सीरियल 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय हुआ था। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई शक्तिमान का दीवाना था।
लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर शक्तिमान से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि शक्तिमान अपनी मशहूर घूमने की प्रैक्टिस कैसे करता था।
शक्तिमान की खास शक्ति: गोल-गोल घूमकर उड़ना (Viral Video)
शक्तिमान की कई सुपरपावर थीं, लेकिन उसकी सबसे चर्चित शक्ति थी गोल-गोल घूमकर उड़ना। इस अनोखी शक्ति ने उसे बच्चों का फेवरेट बना दिया। हालांकि, इसकी नकल करने की कोशिश में कई बार हादसे भी हुए। इस वजह से शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना को बच्चों से अपील करनी पड़ी कि वे ऐसा न करें। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने इस घूमने की प्रैक्टिस को मजेदार अंदाज में दिखाया है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर पेट पकड़ रहे हैं।
वायरल वीडियो: शक्तिमान की प्रैक्टिस का राज (Viral Video)
इस वायरल वीडियो में एक शख्स बच्चों के पार्क में खड़ा है। वहां एक खंभे पर गोल घूमने वाला wheel लगा है, जिसे पकड़कर गोल-गोल घूमा जा सकता है। इस wheel का असली मकसद बच्चों के लिए हल्की-फुल्की एक्सरसाइज है, लेकिन इस शख्स ने इसे शक्तिमान की प्रैक्टिस से जोड़कर मजेदार spin दे दिया। वीडियो में वह तेजी से गोल-गोल घूमता है और काफी देर तक रुकने का नाम नहीं लेता। वीडियो में बैकग्राउंड में शक्तिमान की घूमती तस्वीर और कुछ कार्टून भी दिखाए गए हैं, जो इसे और मजेदार बनाते हैं।
View this post on Instagram
वीडियो का मजेदार कैप्शन (Viral Video)
वीडियो पर लिखा है, “शक्तिमान यहां प्रैक्टिस करता था!” इसे इंस्टाग्राम पर @funadvanture03 अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लिखा है, “शक्तिमान का चेला दिखा प्रैक्टिस करता हुआ!” इस मजेदार कैप्शन ने लोगों का ध्यान और खींचा है।
कमेंट सेक्शन में हंसी का तड़का
लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट किए हैं, जो एक से बढ़कर एक मजेदार हैं।
-
एक यूजर ने लिखा, “अरे, ये तो ओरिजिनल शक्तिमान से भी खतरनाक है!”
-
दूसरे ने कहा, “ओ माय गॉड, ये तो शक्तिमान का भी बाप निकला!”
-
तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, “बस कर भाई, अब पंच तत्व दिखाएगा क्या?”
-
चौथे ने मजाक में कहा, “थोड़ी देर और घूमता तो पक्का उड़ जाता!”
-
एक यूजर ने लिखा, “मैं तो इंतजार कर रहा था कि इसका पैर कब पोल से टकराएगा!”
-
एक अन्य ने कहा, “रुक जा भाई, ये देखकर तो मुझे ही चक्कर आ गए!”
क्यों वायरल हुआ ये वीडियो? (Viral Video)
यह वीडियो न सिर्फ मजेदार है, बल्कि यह 90s nostalgia को भी ताजा करता है। शक्तिमान उस दौर का सुपरहीरो था, जिसने बच्चों के दिलों पर राज किया। इस वीडियो ने उसी पुराने अंदाज को नए और मजेदार तरीके से पेश किया है। सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कंटेंट को खूब पसंद करते हैं, जो हंसी-मजाक के साथ पुरानी यादें ताजा करे। यही वजह है कि यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है।
शक्तिमान का जादू आज भी कायम
शक्तिमान भले ही अब टीवी पर न दिखता हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका जादू आज भी बरकरार है। इस तरह के वीडियो न सिर्फ हंसी लाते हैं, बल्कि उस दौर को भी याद दिलाते हैं जब बच्चे शक्तिमान बनने के सपने देखते थे। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा, तो फौरन इंस्टाग्राम पर @funadvanture03 पर जाकर देखें और हंसी के ठहाकों का मजा लें!
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।