नई दिल्ली, 21 सितंबर (khabarwala24)। देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पंजाब में रविवार को मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। मरीजों ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कैंप हमेशा लगने चाहिए।
पंजाब के नंगल गांव बरारी स्थित नेहरू भवन में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्यसभा सदस्य सतनाम सिंह संधू के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस शिविर के दौरान देश के विभिन्न राज्यों व स्थानीय डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों को आयोजन समिति की ओर से नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं।
सतनाम सिंह संधू ने khabarwala24 से खास बातचीत के दौरान कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत नंगल में मेगा नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य, कैंसर व खून की जांच करवाई। इस दौरान लोगों ने रक्तदान में भी बढ़-चढ़कर हिसा लिया। सेवा पखवाड़े के तहत कई सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को हर घर जाकर लोगों को बसों और ट्रॉलियों के माध्यम से कैंप में लेकर आए हैं। यह क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है, जिससे लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। हजारों की संख्या में मरीज यहां आए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाना फर्स्ट फेज है। अगर किसी मरीज को एडवांस ट्रीटमेंट की जरूरत होगी तो उसे पीजीआई तक लेकर जाएंगे। हमारी कोशिश है कि हर मरीज को इस कैंप का फायदा मिले।
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में डॉक्टरों की 16 टीमों में 70 से अधिक डॉक्टर आए। पैरामेडिकल स्टाफ भी लगभग 500 के करीब आया। जनता ने भी इसका लाभ उठाया। इससे लगभग 5 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इस क्षेत्र में केवल कैंप लगा देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसमें जो विशेष प्रकार की बीमारी के लोग आए उनको आईडेंटिफाई करना पड़ेगा। उनको आगे भविष्य में और इलाज कैसे मिले, उसका भी विचार करना पड़ेगा।
मरीज रेनू बाला ने बताया कि मैं मेडिकल कैंप आई हूं और आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखाया। यहां पर अच्छा इलाज किया जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह के कैंप की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं, अल्का ने बताया कि मेरे पेट और आंख में कुछ दिनों से तकलीफ हो रही थी। यहां आकर चेक करवाया और दवाइयां लीं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।