आइजोल, 21 सितंबर (khabarwala24)। मिजोरम पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के ड्रग्स जब्त किए। यह कार्रवाई सैतुअल और चंपाई जिलों में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान हुई।
सैतुअल पुलिस ने 18 सितंबर को एक वाहन से 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4.3 करोड़ रुपए है।
शुरुआत में पुलिस को वाहन के स्पेयर व्हील में 6 किलो हेरोइन छुपाई हुई मिली थी, लेकिन जब इस मामले की गहराई से जांच की गई (एएसपी पु रोकिमा और आईपीएस अधिकारी पु अरुण बलगोत्रा के नेतृत्व में), तब पूरे वाहन से अतिरिक्त 9 किलोग्राम हेरोइन और बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि यह मिजोरम के इतिहास की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती है।
सैतुअल ऑपरेशन के अगले ही दिन, 19 सितंबर को चंपाई पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने 70.2 किलोग्राम मेथामफेटामिन (लगभग 6.56 लाख टैबलेट्स) जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 9.12 करोड़ रुपए है।
यह कार्रवाई जोखावथर पुलिस से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। पूरा ऑपरेशन एसआई लालहुनथारा और उप पुलिस अधीक्षक (प्रोबी) पी लालरिनजुआली के नेतृत्व में एसडीपीओ विवेक कुमार मौर्य (आईपीएस) की निगरानी में चलाया गया।
इस ऑपरेशन में पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी लालनुनथारा, निवासी दिंथर वेंग, चंपाई को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीएंडपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
चंपाई ऑपरेशन की सफलता में बुलफेकजॉल और ह्रुआइकॉन पुलिस यूनिट्स के साथ-साथ दोनों गांवों के एनजीओ नेताओं की समय पर दी गई जानकारी का अहम योगदान रहा।
मिजोरम पुलिस की ये ताबड़तोड़ कार्रवाई राज्य में बढ़ते नशे के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी चेतावनी मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान और भी तेज किए जाएंगे ताकि राज्य को नशामुक्त बनाया जा सके।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।