पारादीप (ओडिशा), 19 सितंबर (khabarwala24)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की ताकत में आज एक और इजाफा हो गया।
‘अदम्य’ श्रेणी के पहले तीव्र गश्ती पोत (एफपीवी) आईसीजीएस ‘अदम्य’ को ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर लॉन्च कर दिया गया। यह जहाज गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से डिजाइन और बनाया गया है। 60 फीसद से ज्यादा सामग्री भारतीय होने से यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का सशक्त उदाहरण है, जो देश की समुद्री सुरक्षा को नई मजबूती देगा।
लॉन्च समारोह में रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव (वायुसेना एवं नीति) सत्यजीत मोहंती ने जहाज को औपचारिक रूप से उपलब्ध कराया। इस मौके पर चीफ ऑफ स्टाफ एवं पूर्वी तट के महानिरीक्षक योगिंदर ढाका, केंद्र-राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह 51 मीटर लंबा जहाज पारादीप में तैनात रहेगा।
इसका परिचालन और प्रशासनिक नियंत्रण आईसीजी क्षेत्र (उत्तर पूर्व) के कमांडर और आईसीजी जिला मुख्यालय-7 (ओडिशा) के पास होगा। ‘अदम्य’ नाम का अर्थ ‘अजेय’ या ‘अदम्य’ है, जो आईसीजी की समुद्री हितों की रक्षा करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पांच अधिकारियों और 34 कर्मियों की टीम के साथ यह जहाज समुद्री निगरानी, भारत के समुद्री हितों की सुरक्षा और अन्य आईसीजी दायित्वों जैसे खोज-बचाव और प्रदूषण नियंत्रण निभाएगा। लगभग 320 टन विस्थापन वाला यह पोत दो 3000 किलोवाट डीजल इंजनों से चलता है। यह 28 नॉटिकल मील की अधिकतम गति हासिल कर सकता है और किफायती गति पर 1500 नॉटिकल मील की रेंज कवर करेगा। खास बात यह है कि इसमें स्वदेशी नियंत्रणीय पिच प्रोपेलर (सीपीपी) और गियरबॉक्स लगे हैं, जो समुद्र में बेहतर गतिशीलता, लचीलापन और प्रदर्शन सुनिश्चित करेंगे।
हथियारों में 30 मिमी सीआरएन 91 तोप और दो 12.7 मिमी रिमोट कंट्रोल्ड मशीन गन शामिल हैं, जिन्हें आधुनिक फायर कंट्रोल सिस्टम सपोर्ट करते हैं। जहाज में एकीकृत ब्रिज सिस्टम, प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, ऑटोमेटेड पावर मैनेजमेंट और अन्य उन्नत सुविधाएं हैं, जो परिचालन दक्षता बढ़ाएंगी।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।