ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर (khabarwala24)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का जायजा लिया।
यह विशाल आयोजन 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की और अब तक हुई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो प्रदेश की छवि और गौरव से जुड़ा है, इसलिए हर व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, वीआईपी मूवमेंट, प्रदर्शकों की सुविधाओं और आम जनता की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक्सपो मार्ट परिसर का मुआयना किया और प्रदर्शनी हॉल, पार्किंग एरिया, एंट्री-एग्जिट गेट्स, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य लॉजिस्टिक तैयारियों को भी परखा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेहमानों और प्रदर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि इस बार यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के कई नामी उद्योगपति, कारोबारी प्रतिनिधि और विदेशी मेहमान उपस्थित रहेंगे। इस बार रूस ट्रेड शो का पार्टनर देश है और करीब 2,500 से अधिक प्रदर्शक इसमें हिस्सा लेने वाले हैं।
यह आयोजन प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से शेष तैयारियां पूरी करने और लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक में गौतमबुद्धनगर प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।