Thursday, May 1, 2025

2025 Suzuki Scooters सुजुकी ने किए अपडेट वर्जन लॉन्च, Activa-Jupiter को टक्कर देने आए 2 नए स्कूटर, कीमत 1 लाख से कम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Suzuki Scooters स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa और TVS Jupiter के रुतबे को टक्कर देने के लिए कई कंपनियां मैदान में उतरीं अब 2 नए स्कूटर भी इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गए हैं। जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी ने सुजुकी ने 2 स्कूटर का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। जिसका Access मॉडल पहले से बाजार में मौजूद है और असलियत में एक्टिवा और जुपिटर का कंटेंडर है।

कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च (2025 Suzuki Scooters)

सुजुकी ने Suzuki Avenis और Suzuki Burgman सीरीज के अपडेटेड स्कूटर्स लॉन्च किए हैं। अब इन स्कूटर्स को नए एमिशन नियमों के हिसाब से OBD-2B कंप्लायंट इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसी के साथ अब कंपनी के सभी स्कूटर और मोटरसाइकिल का पोर्टफोलियो OBD-2B कंप्लायंट हो गया है। सुजुकी के पोर्टफोलियो में V-Storm, Gixxer SF 250, Gixxer 250, Gixxer SF और Gixxer जैसे 2-व्हीलर्स मौजूद हैं।

कीमत है 1 लाख रुपये से कम (2025 Suzuki Scooters)

सुजुकी नए OBD-2B कंप्लायंट Suzuki Avenis स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 93,200 रुपये से शुरू होती है। हालांकि इसके एक स्पेशल एडिशन स्कूटर की कीमत 94,000 रुपये से शुरू होती है। ये स्पेशल एडिशन आपको मेटलिक मैट ब्लैक और मैटे टाइटेनियम सिल्वर कलर में मिलेगा जबकि रेग्युलर मॉडल में आपको 4 स्टैंडर्ड कलर मिलेंगे। Suzuki Avenis में 125cc का 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन आता है। ये 8.5 bhp की मैक्स पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

स्कूटर्स अपडेटेड वर्जन लॉन्च (2025 Suzuki Scooters)

इसके अलावा कंपनी ने Suzuki Burgman Street सीरीज के स्कूटर्स का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें Burgman Street की कीमत 95,800 रुपये से शुरू होती है जबकि Burgman Street EX मॉडल 1.16 लाख रुपये से शुरू होगा। Burgman Street को कंपनी स्टैंडर्ड एडिशन वैरिएंट और राइड कनेक्ट वैरिएंट के साथ पेश करती है। इस स्कूटर में भी सुजुकी एवेनिस वाला इंजन ही आपको मिलता है।

क्या होता है OBD-2B इंजन? (2025 Suzuki Scooters)

बीएस-6 के दूसरे फेज को OBD-2B कंप्लायंट कहा जाता है। फुलफॉर्म ‘ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक वर्जन 2बी’ (On-Board Diagnostics Version 2B) है। इस तरह के इंजन में आपके व्हीकल के अंदर एक ऐसा सिस्टम लगाया जाता है, जो रियल-टाइम में आपके व्हीकल से होने वाले उत्सर्जन (एमिशन) को मॉनिटर करता है। अगर इसमें कुछ भी बदलाव आता है जो ये आपको अलर्ट भेजता है। फायदा ये होता है कि इंजन में आने वाली संभावित गड़बड़ को अर्ली स्टेज में पकड़ लिया जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!