Thursday, May 1, 2025

2025 Kia EV6 आठ एयरबैग के साथ KIA ने लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक SUV, 18 मिनट में चार्ज, 663KM की रेंज, इतनी है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Kia EV6 Electric SUV Launched साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे केवल एक सिंगल वेरिएंट GT-लाइन AWD के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी का कहना है कि इसमें नया और बड़ा बैटरी पैक दिया गया है जो इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में मदद करता है तो आइये देखें कैसी है ये इलेक्ट्रिक एसयूवी…

क्या है नया…(2025 Kia EV6)

Kia EV6 के फेसलिफ्ट मॉडल के लुक और डिज़ाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए गए है। बाहरी हिस्से में किए गए अपडेट में नए बंपर और स्टार मैप हेडलाइट्स (उनके बीच के गैप को भरने वाली नई एलईडी लाइट बार) शामिल हैं। इन सिग्नेचर लाइट्स को फ्लैगशिप किआ EV9 एसयूवी और ओवरसीज मार्केट में बेची जाने वाली EV3 में भी देखा जा सकता है। 19-इंच के अलॉय व्हील्स और रियर बंपर और टेल-लाइट्स में कुछ डिज़ाइन अपडेट किए गए हैं।

कोई बदलाव नहीं (2025 Kia EV6)

कार के साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी लंबाई 4,695 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी, उंचाई 1,570 मिमी और 2,900 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि कार के साइज में कोई बदलाव न होने के बावजूद किआ ने बड़ी बैटरी फिट करने में कामयाबी हासिल की है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

पावर और परफॉर्मेंस (2025 Kia EV6)

Kia EV6 में कंपनी ने आगे और पीछे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए हैं, जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 325hp का पावर आउटपुट और 605Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लैटफ़ॉर्म (E-GMP) पर तैयार किया गया है. जिसमें फ़्लोर-माउंटेड बैटरी लगी होती है।

18 मिनट में चार्ज (2025 Kia EV6)

हालाँकि, अब इसमें 84kWh निकेल-मैंगनीज़-कोबाल्ट (NMC) बैटरी पैक दिया गया है, जबकि प्री-फ़ेसलिफ़्ट मॉडल में 77.4kWh की बैटरी दी जाती थी। ये NMC बैटरी वजन में हल्की है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 663 किमी (ARAI) की रेंज देती है। इसके अलावा 350kW की क्षमता के DC फ़ास्ट चार्जर से बैटरी को 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 50kW DC चार्जर से इसे 73 मिनट लगते हैं।

केबिन और फीचर्स (2025 Kia EV6)

कार के अंदर, किआ ने एक नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जोड़ा है, जिसमें एक डेडिकेटेड ड्राइव मोड बटन मिलता है। एक नया फिंगरप्रिंट सेंसर रजिस्टर्ड ड्राइवरों को बिना चाबी के इस्तेमाल के ही कार को स्टार्ट करने की सुविधा देता है। सेंटर कंसोल को पियानो ब्लैक के बजाय एक टेक्सचर्ड फिनिश मिलता है, जिस पर बहुत सारे फिंगरप्रिंट निशान देखने को मिलते हैं।

सॉफ़्टवेयर अपडेट (2025 Kia EV6)

किआ ने कर्व्ड पैनोरमिक स्क्रीन को बरकरार रखा है। इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए दो 12.3 इंच के डिस्प्ले दिया गया है। फीचर्स की लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग फंक्शन और ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ़्टवेयर अपडेट शामिल है।

सेफ्टी फीचर्स (2025 Kia EV6)

नई Kia EV6 एसयूवी में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग दिए जा रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसा बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी दिया जा रहा है. जिसमें 17 नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे कुल फीचर्स की संख्या 27 हो गई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!