Khabarwala 24 News New Delhi : 2025 Kia Carens Facelift किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।किआ कैरेंस फेसलिफ्ट आगामी 8, मई को भारतीय मार्केट में डेब्यू करेगी। बता दें कि नई कैरेंस को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं नई किआ कैरेंस में होने जा रहे बदलावों के बारे में विस्तार से…
कुछ ऐसी होगी डिजाइन (2025 Kia Carens Facelift)
किआ ने कैरेंस के फेसलिफ्टेड वर्जन को एक नए मॉडल के रूप में लॉन्च करने की योजना बनाई है। एक खबर के अनुसार, कंपनी नई कैरेंस के लिए एक नए नाम का ऐलान कर सकती है। अगर डिजाइन की बात करें तो किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के DRL में स्टार मैप लाइटिंग पैटर्न और एजियर टेल लाइट्स के साथ हेडलैम्प देखी जा सकती है।
धांसू होंगे कार के फीचर्स (2025 Kia Carens Facelift)
दूसरी ओर ग्राहकों को किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के केबिन में रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड, नए कलर ऑप्शन और एक नया स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। इसके अलावा, फेसलिफ्टेड कैरेंस में ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले दी जा सकती है जिसमें 12.3-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-इंच का क्लाइमेट टचस्क्रीन और 12.3 इंच का एचडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
पावरट्रेन में बदलाव नहीं (2025 Kia Carens Facelift)
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। ग्राहकों को नई किआ कैरेंस में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट फिर से मिलेगा। भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा जैसी कारों से होता है। इसके अलावा, नई कैरेंस में अलॉय व्हील्स भी नए लुक में होंगे।