Khabarwala 24 News New Delhi : Yamaha FZS FI V4 Launch इंडियन मार्केट में यामाहा ने नई बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने नए कलर ऑप्शन के साथ FZ-S FI Ver 4.0 DLX 2024 को बाजार में उतारा है। अब इस बाइक को दो नए कलर- आइस फ्लू-वर्मिलियन और साइबर ग्रीन में खरीदने का मौका मिलेगा।
दोनों कलर की बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। पहले कलर ऑप्शन में काले और ऑरेंज डिकल्स के साथ सफेद तेल की टंकी है, जबकि दूसरे कलर ऑप्शन में काले और पीले डिकल्स के साथ ऑलिव रंग की तेल की टंकी है। इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे से है।
बाइक में छह कलर ऑप्शन हो गए हैं (Yamaha FZS FI V4 Launch)
पहियों के रंग से भी आप इन दोनों बाइक के बीच फर्क बता सकते हैं। आइस फ्लू-वर्मिलियन के पहियों का रंग डार्क ऑरेंज है। वहीं, साइबर ग्रीन मॉडल के पहिए फ्लोरोसेंट येलो कलर के हैं। इसके अलावा ये बाइक पहले से चल रहे मेजेस्टी रेड, रेसिंग ब्लू, मैट ब्लैक और मैट ग्रे कलर ऑप्शन में भी खरीदी जा सकती है। बाइक में कुल छह कलर ऑप्शन हो गए हैं।
Yamaha FZS FI V4: इंजन और ब्रेक (Yamaha FZS FI V4 Launch)
नए रंगों के अलावा यामाहा FZ-S FI Ver 4.0 DLX में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 2024 मॉडल में भी पहले की तरह 149cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन की पावर मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ब्रेक के लिए बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का साथ मिलेगा।
2024 Yamaha FZS FI V4 : फीचर्स (Yamaha FZS FI V4 Launch)
सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कॉपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक मौजूद है। यह बाइक ऑल LED लाइटिंग, सिंगल-चैनल ABS, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। इस सेगमेंट में यह पहली बाइक है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है।
FZS FI V4: कीमत और कंपटीशन (Yamaha FZS FI V4 Launch)
यामाहा की नई बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13 लीटर है। मार्केट में इसका कंपटीशन TVS Apache RTR 160, Bajaj Pulsar N160, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R से है। भारतीय बाजार में यामाहा FZ-S FI Ver 4.0 DLX बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। नए कलरफुल स्टाइल के साथ ये बाइक यंगस्टर्स को काफी पसंद आ सकती है।