Sunday, December 8, 2024

World Tour On Cruise दुनिया घूमने के लिए 4 करोड़ में बुक की टिकट, नौकरी छोड़ी, बेच दिया घर, जाने का समय आया तो…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : World Tour On Cruise एक क्रूज तीन साल में 135 देशों की यात्रा पर रवाना होगा। जब ये ऑफर फ्लोरिडा की एक महिला को मिला तो उसने तुरंत इस मौके को लपक लिया। लिमिटेड टिकट खरीदने के लिए महिला ने 4 करोड़ रुपये का इंतजाम किया और 1000 यात्रियों में शामिल हो गईं।

पैसे जुटाने के लिए महिला ने नौकरी छोड़ दी। अपना घर बेच दिया और कई दिन फुटपाथ पर बिताया लेकिन जब यात्रा पर जाने का समय आया तो एक बुरी खबर ने उसका दिल तोड़ दिया।

12 घंटे में जुटाए 4 करोड़ रुपये (World Tour On Cruise)

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली मेरेडिथ शे अपने वर्ल्ड टूर को लेकर काफी उत्साहित थीं। उन्होंने ‘लाइफ एट सी’ नाम की एक क्रूज के लिए टिकट खरीदा था, जो तीन साल के भीतर दुनिया के 135 देशों का सफर करता। क्रूज शिप की एक टिकट की कीमत 4 करोड़ रुपये थी, जिसे मेरेडिथ ने अपना घर बेचकर खरीदा था। उन्होंने अपने लिये क्रूज की सातवीं मंजिल का बालकनी केबिन बुक किया था। जैसे ही उन्हें पता चला, उन्होंने 12 घंटे के भीतर टिकट खरीद ली।

क्रूज कंपनी ने लिया ये फैसला (World Tour On Cruise)

मेरेडिथ ने अपने सफर के लिए चार सूटकेस पैक किए, अपना घर बेच दिया और अपना सामान रखने के लिए किराए पर एक स्टोरेज यूनिट लिया. हालांकि सबकुछ प्लान हो जाने और यात्रा शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले उन्हें क्रूज कंपनी की तरफ से एक बुरी खबर मिली, जिसने उनकी दुनिया को हिलाकर रख दिया। पहले उन्हें मियामी से जहाज पर चढ़ने के लिए कहा गया, लेकिन ऑपरेटरों ने अचानक उन्हें बताया कि अब क्रूज सफर पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

कहीं डूब तो नहीं गए सारे पैसे (World Tour On Cruise)

‘लाइफ एट सी’ क्रूज की ‘मायरे क्रूज’ के मालिक वेदत उगरुलु के अनुसार, वे मिडिल ईस्ट में 7 अक्टूबर की घटना के बाद जहाज को समुद्र से बाहर ले जाने में असमर्थ थे। कंपनी ने अब कहा है कि वह ग्राहकों को तीन किस्तों में भुगतान करेगी। सड़कों पर कई रात बिताने और इतनी मुश्किलें सहने के बावजूद मेरेडिथ अभी भी खुश है। मेरेडिथ ने दावा किया कि उनके कोई बच्चे या पोते-पोतियां नहीं हैं, इसलिए वह आराम से दुनिया भर में तीन साल बिताने के लिए स्वतंत्र हैं। उन पर कोई जिम्मेदारी भी नहीं है। उन्होंने अब एक और क्रूज लेने और सऊदी अरब और दुबई घूमने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles