Khabarwala 24 News New Delhi : wedding video हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उसके बेटी की शादी अच्छे घर में हो, जहां वो खुश रहे। बेटी को अपने घर से विदा करने का दुख उनकी आंखों साफ देखा जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद वे अपने दुख को किसी के सामने जाहिर नहीं होने देते। लेकिन एक वक्त ऐसा आता है, जब सब्र का बांध टूट जाता है। हर कोई फूट-फूटकर रोने लगता है। बेटियां भी अपने मां-बाप से दूर जाने के नाम पर फफक-फफककर रोती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दुल्हन की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन ये थोड़ा अलग मामला है। दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कार में बैठी है और जोर-जोर से चिल्लाकर रो रही है। दूसरी ओर उसके मां-बाप हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
रोते-रोते कच्चा बादाम… (wedding video)
इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. बेटी को रोते देख मां-बाप कुछ ऐसा कहते हैं कि दुल्हन खुद अपने हाथों से कार का दरवाजा बंद करने लग जाती है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कार में बैठी है। उसकी विदाई हो रही है। ऐसे में वो जोर-जोर से रो रही है। लेकिन दूसरी ओर उसके मां-बाप और रिश्तेदार हंस रहे हैं। इस बीच वो लड़की रोते-रोते कच्चा बादाम, कच्चा बादाम भी करने लग जाती है।
जोर से हंसने लगी (wedding video)
उसी दौरान उसके रिश्तेदार कार का दरवाजा खोल देते हैं और दुल्हन को बाहर आने को कहते हैं। ऐसे में दुल्हन तुरंत गाड़ी के गेट को बंद कर देती है और जोर से हंसने लग जाती है। वीडियो देखकर लगता है कि वो रोने का सिर्फ नाटक कर रही थी।
यूजर्स ने खूब देखा (wedding video)
वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम राखी लोछाब (Rakhi Lohchab) है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर इन्हें 6 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। राखी के इस वीडियो को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।चंद दिन में उनके इस वीडियो को 4 करोड़ 68 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, लाखों लोगों ने उनके इस वीडियो को लाइक और शेयर किया है। हजारों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं। जब हमने राखी के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि वे अक्सर इस तरह के मनोरंजक वीडियोज बनाती रहती हैं।किसी वीडियो में वो और उनका कोई दोस्त बुजुर्ग पैरेंट्स बनकर एक्टिंग करता हुआ दिखाई देता है, तो किसी में हरियाणवी शादी में लेडिज संगीत परफॉर्म करती नजर आती हैं। उनके फैंस इस तरह के वीडियोज को खूब पसंद करते हैं।
यूजर ने किए कमेंट्स (wedding video)
वीडियो पर कमेंट करते हुए त्रिलोकी नाम के यूजर ने लिखा है कि लहंगा तो साल 2010 जैसा है। ऐसे में रोना भी उसी हिसाब से चाहिए था। ये चीटिंग है। वीरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा है कि यूट्यूब से 7 दिन में शादी में कैसे रोएं वाला कोर्स कर लिया है क्या आपने? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि ससुराल में जाकर ये सब मत करना। वहां जाकर चिमटा-बरतन, चिमटा-बरतन करना। वहीं, सुनील मेहरा ने कमेंट किया है कि अचानक इस नारी ने अपना रूप बदल लिया। वीडियो के कैप्शन में राखी ने लिखा है कि हम सबका मकसद एक ही है। इस पर एक महिला यूजर सरिता सिंह ने कमेंट किया है कि हम सबका मकसद वाकई में एक ही है कि यह मुसीबत अपने ससुराल निकल जाए।
Disclaimer : हालांकि, ये वीडियो असली शादी का है या फिर मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, Khabarwala 24 News इसके सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है।