Khabarwala 24 News New Delhi: Wedding Dance Viral Video सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं, रील्स के जमाने में लोग फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, बात करें डांस की तो लोगों ने इसको अपना पैशन बना लिया है, जहां कभी भद्दे तो कभी सभ्य डांस का वीडियो दिखाई देता है। अब एक ऐसा ही वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान दो लोग दिल खोलकर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर पसंद किया जा रहा है।
लूटा सबका दिल (Wedding Dance Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शादी के कार्यक्रम में मौजूद दो लोगों ने तुमसे मिले दिल में उठा दर्द करारा गाने पर बेहतरीन डांस किया। इसके साथ वहां मौजूद सभी लोग अपने पैरों को नहीं रोक पाएं और गाने के धुन पर थिरकने लगते हैं। डांस इतना बेहतरीन होता है कि लोगों का इससे नजर हटाना भी मुश्किल हो जाता है। दोनों के डांस करने पर वहां मौजूद लोग उन पर पैसे लूटाने लगते हैं।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो (Wedding Dance Viral Video)
बता दें कि इस वीडियो को Saruns icon नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसको 70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वहीं. हजारों से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखकर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आज के जमाने में ऐसा डांस देखने को नहीं मिलता। एक ने लिखा कि ये होती है मर्यादा, लड़की ने दुनिया का सबसे अच्छा डांस किया है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Wedding Dance Viral Video)
एक ने लिखा कि ये भारत की संस्कृति है जो लड़कियों को मर्यादा में बांधकर रखती है। एक अन्य ने लिखा कि पहली बार इंस्टाग्राम पर एक अच्छी वीडियो देखने को मिली है। एक ने लिखा कि पल्लू सम्भाल कर डांस करना कोई छोटी बात नहीं है। एक ने लिखा कि जरूरी नहीं कि अश्लील वीडियो बनाकर ही लाइक मिले, मर्यादा में रह कर भी प्यार बटोरा जा सकता है। एक ने लिखा कि फोन लेने का फायदा हुआ है, ऐसा वीडियो हो तो मैं दिनभर देखता रहूंगा।