CLOSE AD

Weather Today दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मानसून कहां-कहां होगा एक्टिव? आंधी के साथ गिरेंगे ओले

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। कुछ दिनों में कई राज्यों में मानसून की बारिश होने लगेगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिरेंगे। साथ ही इन राज्यों में आंधी के साथ तेज भी हवाएं भी चलेंगी। आइए जानते हैं कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने क्या अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली एनसीआर में बरसेंगे बादल

दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि और अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 से 32 डिग्री और 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है। दिल्ली एनसीआर में 27 से मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी होगी।

यूपी के इन 24 जिलों में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि 31 मई तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इसी क्रम में 27 मई यानी मंगलवार को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के कुछ जिलों में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं आंधी-बारिश का दौर दिखाई देगा। तेज धूप की वजह से ठीकठाक गर्मी हो रही है।

यूपी के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने को लेकर भी यूपी के 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

40 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी तेज झोंकेदार हवा

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। इसके साथ ही चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।

72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही उसके बाद के 2 दिनों में इतनी ही गिरावट होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

जानें कैसा रहेगा आने वाला यूपी का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 मई को प्रदेश में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 30 मई को कुछ जगहों पर ही बारिश के आसार है, जबकि 31 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 1 जून को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है।जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया की यूपी में फिलहाल बादलों की आवाजाही बनी है, लेकिन उमस भरी गर्मी अलग अलग जिलों में लोगों को खूब छकाएगी. ये क्रम अगले 48 घंटों तक बना रहेगा। उसके बाद मौसम में थोड़ा और बदलाव हो सकता है।

झांसी में सबसे ज्यादा गर्मी

उधर दूसरी तरफ झांसी और प्रयागराज के साथ वाराणसी में भी उमस भरी गर्मी ने लोगो के पसीने छुड़ाए। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान यूपी के झांसी में रिकॉर्ड हुआ। यहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यूपी में 18 जून से हो सकती है मॉनसून की दस्तक

इस बार यूपी में सामान्य से तीन-चार दिन पहले मॉनसून आने की संभावना है। यह बंगाल की खाड़ी से आने वाले मॉनसून की बेहतर रफ्तार के चलते होगा। मौसम विभाग के अनुसार केरल पहुंच चुके दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की गति पूर्व की ओर होने के चलते यूपी में इसका खास असर नहीं पड़ेगा। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाला मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 18 जून से करीब चार दिन पहले दस्तक दे सकता है। हालांकि, इसका सही आकलन मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत पहुंचने के बाद ही किया जा सकता है।

भारी बारिश की संभावना

दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 मई को मध्य अरब सागर, मुंबई सहित महाराष्ट्र, बेंगलुरु सहित कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून अगले 3 दिनों में इन राज्यों के बचे हुए हिस्सों में एक्टिव होगा। पश्चिमी तट केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा पर अगले 6-7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

लो प्रेशर एरिया बना

मराठवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके साथ जुड़ा साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों तक फैला हुआ है। हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और पूर्वोत्तर असम पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर 27 मई के आसपास लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 27 मई से एक जून तक गरज-बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होगी और 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में अगले ५ दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बादल बरसेंगे। तेलंगाना, पुडुचेरी, लक्षद्वीप में बारिश का अलर्ट जारी है। साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश में 50-60 किमी से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

70 किमी की स्पीड से चलेगी आंधी

आईएमडी ने पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां गोवा, महाराष्ट्र में 27-31 मई के दौरान गरज-बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी तो वहीं गुजरात में 27-29 मई के दौरान 50-60 किमी से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चलेगी और बादल भी बरसेंगे। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 27 मई से 1 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गिरेंगे ओले

अगर पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में 27 से 31 मई के दौरान गरज-बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है और बरसात भी होगी। साथ ही ओडिशा में 27-30 मई के दौरान और अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में बादल बरसेंगे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 27 मई से 1 जून के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान में रहा सबसे अधिक तापमान

राजस्थान के फलौदी में रविवार को अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पूरे देश में सबसे अधिक पारा रहा। उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। मध्य भारत में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News