Khabarwala 24 News New Delhi: Weather अगस्त माह समाप्ति की ओर है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे पहला नाम गुजरात का है। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लोगों को दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां अभी बारिश पर ब्रेक लगा है। आज भी मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के पास के राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। पहाड़ी इलाकों का भी यही हाल है।
बारिश का दिल्ली में अलर्ट (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बाकी दिनों की बात करें तो 3 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 30 अगस्त से 3 सितंबर तक अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने से मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई है। बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। साथ ही कई जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
बारिश की संभावना (Weather)
प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं ३० अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है। जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
गरज के साथ बारिश की संभावना (Weather)
उधर 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं २ और ३ सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए गए हैं। दोनों ही दिन दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
भारी बारिश का पंजाब-हरियाणा में अलर्ट (Weather)
दिल्ली से सटे राज्यों की बात करें तो वहां भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 30 अगस्त से 1 सितंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा पहाड़ी राज्यों में हाल? (Weather)
लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान की बात करें तो यहां भी आज भारी बारिश के संकेत हैं। यह सिलसिला ३० अगस्त को भी जारी रहेगा। उसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो आज यहां भी भारी बारिश की चेतावनी है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि उत्तराखंड में 30 अगस्त को भी भारी बारिश के आसार हैं।
कैसा रहेगा एमपी-बिहार में मौसम का हाल? (Weather)
मध्य प्रदेश और बिहार में जुलाई और शुरुआती अगस्त में बरसने वाले बादल अब ठंडे पड़ गए हैं। गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है, अब स्पीड में कमी आई है। एमपी की ही बात करें तो भोपाल, छिंदवाड़ा, बेतूल, गुना, इंदौर,ग्वालियर, रीवा, सतना समेत कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका है। गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने की भी बात कही गई है। बिहार की बात करें तो 29 अगस्त यानी आज बिहार के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने आगे के मौसम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
गुजरात में बारिश से हाल बेहाल (Weather)
गुजरात में बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं। हर ओर लोगों को बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। हालत इतनी खराब हो गई है कि वहां सेना को मदद के लिए बुलाना पड़ा है। अहमदाबाद से सटे साणंद इंडस्ट्रियल इलाके में भारी जलभराव के चलते 200 प्लांट बंद। पॉवर स्टेशन में पानी घुस गया है। टाटा मोटर्स का कार का ट्रांसपोर्टेशन भी बंद हो गया है। आज भी यहां द्वारका, गांधीनगर जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।