Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत में ठंड के साथ साथ शीतलहर कहर बरपा रही है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आज सुबह कड़ाके की ठंड में गिरते पारे के साथ-साथ कोहरे ने भी परेशान किया। जिसका सीधा असर नौकरीपेशा वाले लोगों पर पड़ रहा है। घर के बाहर की बात तो छोड़ दीजिए, घर के अंदर भी ठंड लग रही है। दिल्ली में बीती रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसकी वजह से तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम था।
यूपी के मौसम का हाल (Weather)
यूपी में इन दिनों हड्डियां गलाने वाली ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी कई जगहों पर फिर बारिश की संभावना जताई गई है।
6 और 7 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इस बीच भी हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। हालांकि इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव के आसार नहीं है।
किन इलाक़ों में बारिश का अलर्ट (Weather)
उत्तर प्रदेश में आज झांसी, जालौन, कानपुर, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, फ़तेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, चंदौली और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है।
अधिक ठंडा दिन की उम्मीद (Weather)
कोहरे और शीत दिवस की बात करें तो आज सहारनपुर, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में आज घना कोहरा छाया रहेगा और यहां आज शीत दिवस रहेगा। पिछले 24 घंटों में मुज़फ़्फ़रनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, इसके अलावा मेरठ में 5.6, अलीगढ़ और उरई में 5.4, शाहजहांपुर में 5.7, आगरा में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, भीमनगर, बदायूं, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, बाराबंकी और सीतापुर में मध्यम से हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
कोल्ड डे की चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। लिहाजा लोगों से ठंड से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की गई है। वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाके शीतलहर की दोहरी मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।
कितनी पड़ती है कोल्ड डे में ठंड ?
दिल्ली हो पंजाब या फिर उत्तर प्रदेश, इंसान और बेजुबान सब, शीतलहर के कहर को बेअसर करने के लिए जलती सुलगती लकड़ियों के इर्द-गिर्द जमे रहे। जान लें कि कोल्ड डे का मतलब जब लगातार 2 दिन किसी जगह का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 4.5 डिग्री से कम रहे तो कोल्ड डे की घोषणा की जाती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए फिलहाल घने कोहरे, गिरते तापमान और शीतलहर से निजात मिलती नहीं दिख रही है।