Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है तो वहीं देश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानि मंगलवार 7 मई को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की उम्मीद है।
हीटवेव का जारी रहेगा दौर (Weather)
राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हीटवेव का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में आज 42 डिग्री के टॉर्चर के बीच आंधी या धूल भरी तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। दिल्ली में गर्मी के बीच 9 मई तक तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। हालांकि, 11 और 12 मई को दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। IMD के अनुसार , इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
मई माह शुरू होते आंधी और लू से लोगों की हालत खराब हो रही है। हालांकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग बारिश की उम्मीद कर रहा है। ऐसे में लोगों को मौसम से नरमी की उम्मीद है लेकिन अप्रैल महीने में इतनी गर्मी पड़ी है कि लोग मई जून की गर्मी सोचकर परेशान हो रहे हैं। इस मौसम में गर्मी ने अपने तेवर दिखाकर लोगों की हालत खराब कर दी है। चढ़ते पारे के सहारे गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
यूपी का चौथा गरम शहर रहा आगरा (Weather)
आगरा में सूरज ने रविवार के बाद सोमवार को भी आग बरसाई। सुबह हल्के बादलों की वजह से राहत रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ पारा भी चढ़ता चला गया। आगरा प्रदेश के गरम शहरों में चौथे स्थान पर रहा, जबकि रविवार को तीसरे स्थान पर रहा था।मंगलवार को भी गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
साफ रहेगा मौसम (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अधिक गर्मी पड़ने पर दोपहर में मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर सकता है। सोमवार को सुबह से शहर में धूप निकली, लेकिन हल्के बादल रहे।
न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहा
इससे सुबह के समय रविवार की अपेक्षा गर्मी कम रही। दोपहर 12 से दो बजे के मध्य सर्वाधिक गर्मी रही। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के 44 डिग्री सेल्सियस से कम था। न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार के 24.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था। सीजन में सोमवार को न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहा।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। 7 मई को असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
ओलावृष्टि की उम्मीद
इसके अलावा 7 से 9 मई के बीच पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और तूफान, बिजली और अलग-अलग ओलावृष्टि हो सकती है। 7 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है और धीरे-धीरे इसमें बढ़ोतरी होगी।