Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ों पर बर्फबारी संकट का असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाके सफेद चादर से ढके हैं तो इसकी वजह से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में गलाने वाली ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम को हवाएं कंपा देती हैं। वहीं रात और सुबह कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है। हालांकि आज, 6 जनवरी, 2025 को दिल्ली में कोहरे से राहत देखने को मिल रही है। वहीं कई जिलों में स्कूल को बंद करने का आदेश आया है। पटना, नोएडा में छोटी क्लास तक के स्कूल को छुट्टी दी गई है।
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल (Weather)
दो दिन घने कोहरे के बाद राजधानी दिल्ली को आज (सोमवार) कोहरे से राहत मिली हुई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। कल से एक बार फिर कोहरे का दौर शुरू हो जाएगा। आज तापमान में भी कुछ कमी देखने को मिल रही है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क ही रहने की संभावना है लेकिन पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है। ठंड आज भी लोगों को परेशान करेंगी। 30 से ज्यादा जिलों में आज घने कोहरे और शीत दिवस रहने का अनुमान जताया गया है। यहां पर सुबह और शाम को घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
अगले दो दिनों और बढ़ेगी ठंड (Weather)
यूपी में 7-8 जनवरी को मौसम शुष्क रहे हैं। इस दौरान सुबह और शाम को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 11 जनवरी को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है, जिसके चलते पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होगी जबकि पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान हैं। बारिश की वजह से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। अगले दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ सकती है।
पिछले 24 घंटों में इटावा में सबसे ठंडा दिन रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। फुर्सतगंज में 5.6, सुल्तानपुर और वाराणसी में 6.5, अयोध्या, बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 7.0, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.5, राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो दिन में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी।
यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट (Weather)
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, अलीगढ़, संभल, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, समेत कई जिलों में आज घने कोहरे और शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों पर बर्फबारी (Weather)
कश्मीर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऊंचाई वाले कई इलाकों में कल से ही बर्फबारी तेज है। कुछ हिस्सों में लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। कल बडगाम में बर्फबारी हुई। कुलगाम में, बांदीपोरा में और गुलमर्ग के इलाके सफेद चादर से ढक गए और आज भी बर्फबारी के आसार हैं। कश्मीर के अलावा उत्तराखंड का हाल भी कुछ ऐसा ही है। औली में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। यहां हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है।
6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होगी।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Weather)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। बर्फीली हवाओं की वजह से घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए तमाम उपाय अपना रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज बादल छाए रहने की संभावना है तो वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है। जिससे आने वाले दिनों ठंड और बढ़ेगी।