Khabarwala 24 News New Delhi: Weather बारिश रुकने के बाद तेज धूप और हवा में बढ़ी नमी की वजह से लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। शनिवार को दिन के अधिकांश समय धूप रही। ऐसे में लोगों ने शाम तक का समय घरों में ही बिताना पसंद किया। शाम के समय बाहर रौनक दिखने लगी। हालांकि शाम को भी उमस की वजह से पसीने वाली चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान करती रही।
रविवार को भी मौसम कुछ इसी तरह का रहेगा। शाम से हवाएं तेज हो सकती हैं। तेज हवाएं दो दिन तक चलेंगी। इसके बाद 27 और 28 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश थमने के बाद हवा भी खराब होने लगी है। 27 दिनों से जो साफ हवा का सिलसिला था वो टूट गया।
बादल छाए रहेंगे (Weather)
शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 65से 97 प्रतिशत तक रहा। पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
बारिश का 27 और 28 अगस्त को येलो अलर्ट (Weather)
26 अगस्त को तेज हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 27 और 28 अगस्त के लिए हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों दिन बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। इनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमाना इस दौरान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 29 और 30 अगस्त को बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश होने से मौसम में बदलाव आ गया है। भीषण गर्मी से जहां आम जनता को बहुत हद तक छुटकारा मिला है, वहीं उमस से दो-दो हाथ जरूर करने पड़ रहे हैं। २५ अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और २० से ३० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।
बादल गजरने के साथ बिजली गिरने की संभावना (Weather)
रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली में भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में भी भारी बारिश के साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं। वहीं कानपुर देहात और कानपुर नगर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
बारिश की संभावना (Weather)
26 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। साथ ही 27 और 28 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 28 और 30 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Weather)
उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बारिश के हो सकते हैं। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में बारिश ने पिछले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में तबाही मचाई है। शनिवार को देहरादून सहित पर्वतीय जिलों में भी तेज धूप खिली रही हालांकि बीच- बीच में हल्के बादल भी घिरते रहे।
येलो अलर्ट किया जारी (Weather)
तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि पिछले दो सप्ताह से तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ था। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं एक से दो दोर तेज बारिश की हो सकते हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में मॉनसून सीजन में सड़कों की हालत खराब हो गई है। बारिश के दौरान सड़कें गड्ढों और तालाब में तब्दील हो गई है। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।