Khabarwala 24 News New Delhi : Weather देशभर में पिछले कई दिनों से गर्मी से बुरा हाल मचा हुआ था, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। देश के अधिकतर हिस्सो में शनिवार से ही तेज हवा के चलते मौसम ठंड़ा हो गया है।उधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ ही बारिश होने लगी है। कई जिलों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो कहीं बारिश नहीं होने और सिर्फ आंधी चलने से मुसीबत खड़ी हो रही है। राज्य के अलग-अलग जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। अब मौसम विभाग ने 12 मई के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में रविवार को कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से मिली कुछ राहत (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। यहां के कई जिलों में बारिश होने से लोगों ने भीषण गर्मी में राहत महसूस की है तो कुछ जगहों पर लोगों को मौसम का कहर झेलना पड़ रहा है। पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। अब लखनऊ मौसम विभाग ने रविवार 12 मई को भी प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई है।
ऑरेंज अलर्ट यहां जारी (Weather)
यूपी में 12 मई रविवार को आंधी के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान खैरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, इटावा, आगरा, महामाया नगर और मथुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की संभावना (Weather)
इसके अलावा मौसम विभाग की मानें को 13 मई को हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है वहीं राजस्थान में 12 मई को तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा 14 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्रों में आर्द्र मौसम बना रहेगा।
पहाड़ों में बारिश के साथ तेज हवा (Weather)
पिछले दो दिनों से पहाड़ी राज्यों मे लोगों को बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जो लोग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, उन लोगों को भी खराब मौसम की वजह से परेशानी हो रही है। इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अगले २ दिनों तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
कैसा रहेगा अगले 24 घंटो में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, केरल, जम्मू कश्मीर, , उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।