Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बारिश देखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंडा फहराने से पहले लाल किले के आसपास के इलाकों में मौसम तो सुहावना हो गया।
हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था। राजधानी में 16 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी है. दिल्ली में पिछले हफ्ते से हर दिन बारिश का सिलसिला जारी है। कल यानी 14 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी देखी गई है। इस बीच उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। सुबह-सुबह जम्मू में बारिश देखी जा रही है।
बारिश के भा उम्मीद (Weather)
तापमान की बात करें तो आईएमडी ने आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए हैं और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। कल के मुकाबले दोनों ही तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। आपको बता दें दिल्ली में सक्रिय मॉनसूनी परिस्थितियों ने लंबे समय से शहर को घेर रखा है। अगस्त के महीने में अब तक लगभग हर दिन बारिश हुई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने यूपी के कुछ स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। आज पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ महज बौछारें पड़ सकती हैं।
बारिश की 17 से 20 अगस्त तक चेतावनी (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 16 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 17 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना (Weather)
इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 18, 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत प्रयागराज, सुल्तानपुर और आगरा आदि जगहों पर गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
इन राज्यों में बारिश के आसार (Weather)
अगस्त वैसे भी सबसे अधिक बारिश वाला महीना है और अधिक बारिश पहले की कमी की भरपाई करती है, जिससे मौसमी लक्ष्य को हासिल करने की चिंता दूर हो जाती है। इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।