Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जैसी मौसमी गतिविधियां देखी जा रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 11 मई को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है। वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड और तमिलनाडु में भी गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में आज धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 मई तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उसके बाद मौसम में बदलाव होने के साथ गर्मी बढ़ने की आशंका है। IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। उधर न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर चल रहा है. इससे तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तो 11 मई यानी शनिवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में 40 से 50 और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा (आंधी) चलने की संभावना है। शनिवार को कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र समेत लगभग 62 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चलने की संभावना है।
इन जिलों में चलेगी तेज आंधी (Weather)
लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार आज मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और मऊ जिले में बादल गरजने के साथ ही आंधी भी चल सकती है. इसके साथ ही बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिले में भी बादल गरजने और आंधी चलने के आसार हैं. इसके अलावा बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी आंधी चल सकती है।
मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर में तेज बारिश का अलर्ट (Weather)
वहीं बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया जिले में भी बादल गरजने व बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है. बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावना है. इसी तरह 12 और 13 मई को भी प्रदेश में बारिश होने के साथ ही आंधी चलने की भी उम्मीद है।
कुछ जगहों पर बिजली गिरने की संभावना (Weather)
इस दौरान दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज झोंकेदार हवा या यूं कहें कि आंधी चल सकती है. दूसरी, ओर 14 और 15 मई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम के शुष्क बने रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।
वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छिटपुट धूल भरी आंधियां संभव हैं।
कैसी रहेगी देश की मौसमी गतिविधियां
बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी है। मध्य महाराष्ट्र के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक से होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
वहीं उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर बने चक्रवाती परिसंचरण से पश्चिमी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिमी विदर्भ तक फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा पूर्वी असम से गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है।