Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है। इस सीजन में पहली बार 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आया नगर में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 5 दिन IMD ने इस क्षेत्र में और ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार जताए हैं।
लू चलने के आसार (Weather)
भारत मौसम विज्ञान (IMD) ने इस सप्ताह में दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में लू चलने के आसार जाहिर किए हैं। चेतावनी में कहा गया है कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में 19 मई को लू की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी बढ़ते तापमान को देखते हुए लू चलने के आसार हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में जहां कुछ दिनों तक मौसम कूल कूल हो गया था वहीं अब एक बार फिर गर्मी पूरे प्रदेश को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। एक बार फिर सूरज अपने तेवर दिखाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करते हुए अगले तीन दिन यानी 17 से लेकर 19 मई के बीच के समय में प्रदेश की कई जगहों पर लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिन के तापमान की बात करें तो इसमें वृद्धि भी हो सकती है।
जनजीवन में मिल सकती है थोड़ी राहत (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार इस लू व तपन से 21 मई से पूर्वी यूपी के जनजीवन को थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं, 17 मई की बात करें तो इस दिन हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है और फिर आगे यही 21 मई से पूर्वी यूपी में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारों का कारण बन सकता है। गुरुवार की बात करें तो लखनऊ में आसमान आज साफ रह सकता है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।
यूपी के किन जिलों में लू का प्रकोप (Weather)
आईएमडी के मुताबिक जिन जगहों पर लू लोगों को परेशान करें वो जगह और तारीख इस प्रकार है। आगरा में 17 से 19 मई, अलीगढ़ में 18 मई को लू चलने की संभावना है।अयोध्या में 18 और 19 मई, आजमगढ़ में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है। बागपत में 18 मई, बलिया में 18 और 19 मई को लू चलने की उम्मीद है। बांदा में 17 से 19 मई, बाराबंकी में 18 और 19 मई को लू चलने की उम्मीद है।
भदौही में 18 और 19 मई, चित्रकूट में 17 से 19मई को लू चलने की संभावना है। इटावा में 17 और 19 मई, गाजियाबाद में 18 मई को, गाजीपुर में 18 और 19 मई, गोरखपुर में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है। हमीरपुर में 17 से 19 मई, झांसी में 17 से 19 मई को लू चलने की संभावना है। कानपुर में 18 और 19 मई, नोएडा में 18 मई को लू चलने की उम्मीद है। प्रयागराज में 17 से 19 मई और वाराणसी में 18 और 19 मई को लू चलने की संभावना है।
मध्य प्रदेश राजस्थान, और पंजाब में बढ़ा तापमान (Weather)
आपको बता दें कि राजस्थान के जैसलमेर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.6, जोधपुर में 42.5 और कोटा में 42.8 फीसदी तापमान दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के अमृतसर में 42 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 42.4, लुधियाना में 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 42.3और खंडवा में 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ओडिशा में बढ़ेगा पारा
IMDने कहा कि 16 मई से ओडिशा में तापमान फिर से बढ़ेगा। ओडिशा के नुआपाड़ा में 14 मई को सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस में मंगलवार को दर्ज किया गया था, जबकि ओडिशा के अन्य सभी स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था। मौसंम विभाग के अनुसार 16 मई से तापमान फिर से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ना शुरू हो जाएगा। अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ स्थानों पर आंधी, बिजली और बारिश होगी। उन्होंने कहा कि 18 मई से राज्य में शुष्क (ड्राई) मौसम रहेगा।
मानसून कब देगा दस्तक ?
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई के आसपास केरल में दस्तक दे सकता है। इसके साथ ही कहा कि इसमें 4 दिन आगे या पीछे होने का अनुमान है। लिहाजा मानसून की शुरुआत 27 मई या 4 जून 2024 के बीच हो सकती है। केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 1 जून है।